UP Election 2022 : '.. कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी' वाले बयान पर योगी को जयंत का 'आय' पर टका सा जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं की जुबानी बयानबाजी भी जारी है। लेकिन, हद तो तब हो गई जब यूपी विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे पीछे छूट रहे हैं और कश्मीर, बंगाल तथा केरल पर बहस बढ़ती जा रही है।

Update:2022-02-10 12:20 IST

jayant chaudhary yogi adityanath

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं की जुबानी बयानबाजी भी जारी है। लेकिन, हद तो तब हो गई जब यूपी विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे पीछे छूट रहे हैं और कश्मीर, बंगाल तथा केरल पर बहस बढ़ती जा रही है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान से ठीक पहले मतदाताओं के लिए जारी अपने वीडियो संदेश में कहा, 'यदि आप चूके तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी।' फिर क्या था, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष ने इसे लपक लिया। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने इन राज्यों के प्रति व्यक्ति आय की तुलना उत्तर प्रदेश से करते हुए सीएम योगी को घेरा। 

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुकाबले जम्मू-कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दोगुना के करीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है...।'

पलायन कर गए हिंदू अपने घरों को लौट चुके हैं

दरअसल, गुरुवार सुबह एक वीडियो संदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, उन्होंने सभी फैसले बिना जाति-धर्म और क्षेत्र का भेदभाव करते हुए लिया। वो कहते हैं, 'वह योगी हैं और उनके भगवे पर कोई दो पैसे के भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगा सकता। सीएम योगी ने आगे कहा, 'मुझे सबसे बड़ा संतोष इस बात का है कि आज हमारा यूपी गुंडों, दंगाइयों, बदमाशों,   उगाही करने वाले गिरोहों, पेशेवर अपराधियों और माफिया से मुक्त है। पलायन कर गए हिंदू अपने घरों को लौट चुके हैं। उनको धमकाने और प्रताड़ित करने वाले या तो जेल में बंद हैं या सहमकर दुबक गए हैं।  पुलिस भी बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करती है। कानून-व्यवस्था में हमारी बहन बेटियों का भरोसा लौटा है।'

'...कश्मीर, बंगाल केरल बनने में देर नहीं लगेगी'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आप शायद सोच रहे होंगे कि मैं अब आपसे सुरक्षा प्रदान करने के एवज में वोट मांगू। अपने निर्दोष नागरिकों को एक भय मुक्त जीवन और सुरक्षित वातावरण देना तो किसी भी सरकार का प्राथमिक धर्म है। आप हमें और किस लिए चुनते हैं। आज मुझे कोई चिंता है, तो केवल एक कि जिन दंगाइयों और आततायियों पर अंकुश लगा है वे सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं, कि जरा सरकार आने दीजिए। सावधान रहिए। आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल केरल बनने में देर नहीं लगेगी।'

Tags:    

Similar News