UP Election 2022: अखिलेश यादव जयंत के बीच हुई 'यूपी के भविष्य की बात', सीट बंटवारे का इंतजार

UP Election 2022 latest News: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष के बीच आज शाम लखनऊ में एक बार फिर बैठक हुई। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच यह बैठक सीट बंटवारे को लेकर थी लेकिन इस पर क्या फैसला हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।;

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-06 19:47 IST

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच होती हुई बैठक

UP Election 2022 latest News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष के बीच आज शाम लखनऊ में एक बार फिर बैठक हुई। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के बीच यह बैठक सीट बंटवारे को लेकर थी लेकिन इस पर क्या फैसला हुआ इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद सपा प्रमुख (SP Chief Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा "जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के साथ उत्तर प्रदेश के भविष्य के विकास की बात हुई"। वहीं जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने ट्वीट कर कहा "उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमने संबंधों को और मजबूत किया"। दोनों नेताओं के बीच आज हुई बैठक में सबसे अहम यह रहा की आज पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री भी बैठक में मौजूद रहे। सपा प्रमुख के आवास पर हुई इस बैठक में सीट बंटवारे और पश्चिम यूपी में चुनावी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच फंसा है पेज

सपा (SP) और आरएलडी (RLD) का गठबंधन हुए लंबा अरसा बीत गया है लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच अभी तालमेल पूरी तरह से नहीं बैठ पाया है। इसी तालमेल को बैठाने के लिए आज एक बार फिर से जयंत चौधरी लखनऊ स्थित अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के घर पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच हुई घंटों बैठक में आज क्या बात हुई। फिलहाल इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन दोनों की तरफ से एक लाइन के ट्वीट ने यह बताया है कि मामला सही है लेकिन सीट कितनी मिलेगी इसका भी इंतजार करना पड़ेगा।

सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) पश्चिम उत्तर प्रदेश में 40 सीटें अखिलेश (Akhilesh Yadav) से मांग रहे हैं लेकिन सपा प्रमुख उन्हें 22 से 25 सीट देने की बात कर रहे हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का अपना भी कैडर पश्चिमी यूपी में काफी मजबूत है और वह भी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच प्लान बी पर भी बात हो रही है। जिसके तहत आरएलडी के कुछ नेता समाजवादी पार्टी के टिकट पर ताल ठोक सकते हैं हालांकि अभी दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं है और इसी को सुलझाने के लिए जयंत चौधरी लखनऊ आए थे। उनके चेहरे पर भले ही मुस्कान हो लेकिन जब तक सीट का फार्मूला तय नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

300 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है सपा

आपको बता दें अखिलेश यादव 403 विधानसभा में से 300 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। बची 103 सीट वह अपने सहयोगियों को देने का मन बनाया है। जिसमें आरएलडी, सुभासपा, शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी, अपना दल के समेत कई छोटे दल शामिल हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Tags:    

Similar News