UP Election 2022 : ओम प्रकाश राजभर का आरोप- 'मेरी हत्या कराना चाहते हैं योगी,...गुंडे काले कोट में भेजे थे'

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी या सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी (Varanasi) में वकीलों (Lawyers) के साथ हुई झड़प और बवाल के बाद अब दावा किया है, कि उन पर हमला हुआ था।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-02-15 11:29 IST

omprakash rajbhar varanasi court issue

UP Election 2022 : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) या सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने वाराणसी (Varanasi) में वकीलों (Lawyers) के साथ हुई झड़प और बवाल के बाद अब दावा किया है, कि उन पर हमला हुआ था। इसके लिए ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।' सुभासपा प्रमुख ने चुनाव आयोग (Election commission) से अपने लिए और अपने बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) के लिए सुरक्षा (security) की मांग की है।

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज, मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'सोमवार को जब वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट (Shivpur assembly seat) से बेटे अरविंद राजभर के नामांकन (Nomination) के लिए पहुंचे तो उन पर हमला हुआ हुआ। राजभर आगे बोले, 'योगी जी मुझे मरवाना चाहते हैं। बीजेपी और योगी के गुंडे वहां काले कोट में भेजे गए थे।'

'गोली मार दो, जो होगा देखा जाएगा'

ओम प्रकाश राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ जी मेरी हत्या कराना चाहते हैं। जिसकी कोशिश कल वाराणसी में हुई थी। वहां कहा गया, कि गोली मार दो, जो होगा देखा जाएगा। इस तरह की गुंडई कमिश्नर और डीएम के कक्ष के सामने हुई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा दी जाए।'

वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को हटाया जाए

सुभासपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल उठाया, कि 'जब नामांकन के लिए तीन लोगों के ही जाने की अनुमति है, तो उस समय परिसर में इतनी भीड़ कहां से आ गई?' ओपी राजभर का आरोप है कि डीएम और कमिश्नर की सह पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने मांग की है, कि वाराणसी के डीएम और कमिश्नर को हटाया जाए। राजभर बोले, 'बीजेपी सरकार संविधान को नहीं मान रही है।'

Tags:    

Similar News