Lucknow News: मंत्री ने मुन्नवर राणा के बयान का दिया जवाब, कहा- एनकाउंटर में मारे जाएंगे देशद्रोही

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने शायर मुनव्वर राणा पर हमला करते हुए ये बयान दिया है कि 'जो देश के खिलाफ खड़ा होगा वो एनकाउंटटर में मारा जाएगा।'

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-22 10:23 IST

आनंद स्वरूप शुक्ल और शायर मुनव्वर राणा: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

Lucknow News: यूपी के संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने विवादित बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि 'जो देश के खिलाफ खड़ा होगा वो एनकाउंटटर में मारा जाएगा।' बता दें कि आनंद स्वरूप शुक्ल ने शायर मुनव्वर राणा पर हमला करते हुए ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'मुनव्वर राणा और उनके परिवार के लोग हमेशा विवादित बयान देते हैं।' आनंद स्वरूप शुक्ल ने यह भी कहा कि 'निश्चित रूप से वो लोग मारे जायेंगे जो भी भारतीयों के खिलाफ इस देश में खड़े होंगे, चाहे वो जो भी हों।"

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बयान पर पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि मुनव्वर राणा की मनःस्थिति ठीक नहीं है और वह कथित कट्टरवादी मुसलमानों के बहकावे में आ चुके हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश में रहने वाला हर मुसलमान सुरक्षित है। जबसे योगी सरकार आई है, प्रदेश में कोई दंगा नहीं भड़का है।

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि: फोटो- सोशल मीडिया

मुनव्वर राणा बंगाल जाने की तैयारी अभी से कर लें- नरेंद्र गिरि

नरेंद्र गिरि ने कहा कि मुनव्वर राणा का यह बयान कि यदि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बने तो राणा उत्तर प्रदेश छोड़कर पश्चिम बंगाल में बस जाएंगे, इस पर मैं कहना चाहूंगा कि अगली बार मुख्यमंत्री के पद पर योगी ही काबिज होंगे। ऐसे में मुनव्वर राणा बंगाल जाने की तैयारी अभी से कर लें तो ठीक रहेगा।

मुनव्वर राणा ने क्या बयान दिया था

गौरतलब हो कि 'कुछ दिन पहले शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि 'ओवैसी की वजह से अगर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं उत्तर प्रदेश छोड़कर बंगाल की राजधानी कोलकाता लौट जाऊंगा। मुनव्वर राणा का कहना है कि यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है।

Tags:    

Similar News