Lucknow University: 50 से ज्यादा देशों के स्टूडेंट्स ने एडमिशन की जताई इच्छा, 800 से अधिक आवेदन आए

Lucknow University : जिन देशों से पहली बार आवेदन आए हैं उनमें तुर्कमेनिस्तान, लिथुआनिया, गिनी, कोमोरोस, उज़्बेकिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो, अंगोला, सिएरा लीओन जैसे देश हैं।

Written By :  Shashwat Mishra
Update: 2022-06-07 13:58 GMT

Lucknow University

Lucknow University : यूपी की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उत्तरोत्तर बढ़ रही ख्याति का परिणाम ही है, कि इस बार विदेशी छात्रों के लगभग 800 से ज्यादा आवेदन आये हैं। बीते 31 मई तक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के माध्यम से 766 विदेशी विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन किया है।

रोचक बात ये है कि इनके अतिरिक्त लगभग 35 विद्यार्थियों ने स्वयं सेल्फ फाइनेंस कैटेगरी (Self Finance Category) में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है। बीते वर्षों में स्व वित्त पोषित आवेदनों की संख्या इकाइयों में ही रहती थी। अभी भी सेल्फ फाइनेंस कैटेगरी में आवेदन हेतु विदेशी छात्र सूचनाएं प्राप्त कर रहे हैं। यह संख्या आगे भी बढ़ने की संभावना है।

लखनऊ विश्वविद्यालय बना विश्व संस्कृति का केंद्र

इस बार जापान, मालदीव, ज़ाम्बिया, थाईलैंड, बुरुंडी, लिथुआनिया, गिनी, मडागास्कर, कोमोरोस, इथियोपिया, मोरक्को, लाओस, मॉरिशस, सूडान, मलावी, इंडोनेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, तंज़ानिया, वियतनाम, सीरिया, केन्या, तुर्कमेनिस्तान, चाड, लेसोथो, गैम्बिया, सोमालिया, जॉर्डन, यमन, यूगांडा, लाइबेरिया, घाना, बोत्सवाना, रवांडा, कम्बोडिया, श्रीलंका, नाइजीरिया, अंगोला, सिएरा लीओन, मॉरिशस, उज़्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, ईरान, इराक,  त्रिनिदाद और टोबैगो, मोजांबिक, अफ़ग़ानिस्तान आदि लगभग 50 देशों से आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन अफ्रीकी देशों से हैं। जहां तक कोर्सेज की बात है, विश्वविद्यालय के लगभग सभी संकायों में आवेदन हुए हैं।

इन देशों से पहली बार आए आवेदन

जिन देशों से पहली बार आवेदन आए हैं उनमें तुर्कमेनिस्तान, लिथुआनिया, गिनी, कोमोरोस, उज़्बेकिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो, अंगोला, सिएरा लीओन जैसे देश हैं। इस बार पहली दफे इन राष्ट्रों से भी एलयू को आवेदन मिले हैं।

\पिछले साल ज़्यादातर छात्र आ नहीं पाए

पिछले वर्ष लगभग 600 छात्रों ने आवेदन किया था। लगभग 300 छात्रों के आने की सम्भावना थी। किन्तु कोविड- 19 के प्रकोप के चलते जुलाई, अगस्त में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहीं। इस वजह से अधिकांश विदेशी छात्र आ ही नहीं पाये।

'विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई'

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में विदेशी विद्यार्थियों के आवेदन (Foreign Student Applications In LU) की स्थिति के दृष्टिगत संभवतः यह सम्पूर्ण उत्तर भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय विश्वविद्यालय है। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (LU Vice Chancellor Prof Alok Kumar Rai) ने कहा, कि 'हमने लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को उत्कृष्टतम अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उनके अकादमिक, भावात्मक एवं अन्य पाठ्य सहगामी विकास हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं। शोध और शिक्षण में उत्कृष्टता के हमारे प्रयास इन रिकॉर्ड आवेदनों में दृष्टव्य है।'

Tags:    

Similar News