Raebareli Block Pramukh Election 2021: रायबरेली में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए डीएम मुस्तैद
13 ब्लाक प्रमुख पदों पर आज होने वाले मतदान में शिवगढ़, रोहनिया, खीरो, राही, डलमऊ, लालगंज ब्लाक में बिजेपी और सपा में सीधी टक्कर है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
Raebareli Block Pramukh Election 2021: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 13 ब्लाकों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। नामांकन के दौरान प्रदेश में हुई हिंसक झड़प से सबक लेते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए ब्लाक मुख्यालयों पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि 13 ब्लाक प्रमुख पदों पर आज होने वाले मतदान में शिवगढ़, रोहनिया, खीरो, राही, डलमऊ, लालगंज ब्लाक में बीजेपी और सपा में सीधी टक्कर है जबकि 7 ब्लाकों में बीजेपी और निर्दलीय बिजेपी समर्थकों के बीच सीधा मुकाबला है।
ब्लाक प्रमुख चुनने के लिए मतदाताओं में भी जबरदस्त जोश नजर आ रहा है। दिव्यांग मतदाता अपने सहयोगी के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। वीआईपी सीटों के बारे में बात करे तो विधायक अदिति सिंह की माँ वैशाली सिंह अमवां ब्लाक से चुनाव मैदान में है। उनके सामने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष धनन्जय सिंह ताल ठोक रहे हैं। हरचंदपुर ब्लाक से एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे पीयूष सिंह के सामने बीजेपी समर्थित अशोक कुमारी मैदान में हैं। यहाँ पर बीजेपी ने एमएलसी के बेटे को प्रत्याशी बनाया है।
सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसके बाद ही वोटो की गिनती की जाएगी। लगातार देखा जा रहा है कि जगह जगह हिंसक झड़प से लेकर लाठी डण्डे तक चले। कहीं धरना प्रदर्शन हुआ तो कहीं नामांकन कक्ष में धुसकर मारपीट। इसी को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि 13 ब्लाकों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।