Raebareli News उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर हमला बोला, कहा मुसीबत के समय नहीं दिखे सपा नेता

डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के समय वे सिर्फ ट्वीट कर रहे थें..

Report :  Narendra Singh
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-08-05 17:50 IST
डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा

Raebareli News: सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा गुरुवार को रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कोरोना काल की बात करते हुए कहा कि उस समय सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता संक्रमित हुए है, दिवंगत हुए। 6 से 7 विधायक हमारे दिवंगत हुए, तीन-तीन मंत्री हमारे दिवंगत हुए। लेकिन आज भी आपको गांव और शहर में हमारे कार्यकर्ता सेवा का कार्य करते दिखाई पड़ेगे। जब मुसीबत आती है तब बीजेपी के कार्यकर्ता और सरकार खड़ी होती है।


डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए


डिप्टी दिनेश शर्मा ने कहा कि जब कोरोना संक्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लोग सेवा ही संगठन के नाम से जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और मंत्री गली-गली, कूचे-कूचे और गांव-गांव जा रहे थे उस समय विपक्ष के तमाम महान नेता अपने एयरकंडीशन घरों में बैठकर केवल ट्वीट कर रहे थे। कुछ लोग ऐसे हैं उनको चुनाव के समय जनता का नही अपना ख्याल आता है। साढ़े चार सालों तक कुछ दलों के लोग घरों की खिड़कियों को भी खोलने से बचते रहे।

दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव पर हमला बोला


वैक्सीन बीजेपी की है मत लगाना। ये वैक्सीन भारत बना ही नही सकता मोदी झूठ बोलते हैं वैक्सीन बन नही सकती। वैक्सीन बन गई तो कहा गया व्यक्ति फलां-फलां हो जाएगा। मैं उन शब्दों का प्रयोग कर ही नही सकता। आरोपित करने का, जनता को दिग भ्रमित करने का, बीजेपी की वैक्सीन न लगाने का आह्वान कर जनता को कोरोना के संक्रमण में वो संक्रमित होने का प्रत्यक्ष षडयंत्र किया तमाम विपक्षी दलों के नेताओ ने। उन्होंने ये भी कहा कि सभी बोर्ड ने दोबारा परीक्षा देने के लिए छात्र चाहे तो दे सकता है प्रमोट ,पास, फेल छात्र भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने सभी अंत्योदय कार्ड धारक छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News