Raebareli News : 44 पशु मैत्रियों का हुआ चयन, मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी गोकुल मिशन योजना

Raebareli News :जिला पशु चिकित्सा अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया हमारा समस्त स्टाफ व चौवालीस नवनियुक्त पशु मैत्री के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान व बधियाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Report :  Narendra Singh
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-19 15:55 IST

मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी गोकुल मिशन योजना

Raebareli News : मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी गोकुल मिशन योजना (Gokul Mission Yojna) उत्तर प्रदेश लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड (Livestock Development Board) द्वारा संचालित है। इस योजना में भारत सरकार (Indian Government) का सहयोग प्राप्त है। योजना के तहत जिले के समस्त गोवंश और महिष वंश को उनके घर जाकर कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है। उन्नतशील नस्ल के बीज जिसमें गाय में साहिवाल और भैंसों में मुर्रा के बीज से कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है। इस योजना में एक जानवर को तीन बार निशुल्क गर्भाधान करने की व्यवस्था है।

जिला पशु चिकित्सा अधिकारी (District Pashu chikitsa Officer) गजेंद्र प्रताप सिंह (Gajendra Pratap Singh) ने बताया हमारा समस्त स्टाफ व चौवालीस नवनियुक्त पशु मैत्री के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान व बधियाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अंतिम छोर तक सुचारू ढंग से चलाने के लिए तीन लीटर का क्रायोकेन दिया जाएगा, जिसमें लिक्विड नाइट्रोजन व सीमेन संरक्षित किया जाएगा और पशुपालक के द्वार पर जाने के लिए तीन लीटर का छोटा क्रायोकेन के माध्यम से मुर्रा और साहिवाल के सीमन का प्रयोग किया जायेगा।

गोकुल मिशन योजना

आवारा पशु और कम ब्रीडिंग वाले पशु का बधिया करण किया जाएगा। जिससे केवल उन्नतशील किस्म के पशु के लिए कृत्रिम गर्भाधान करके अच्छी किस्म का लाभ किसानों को मिल सकेगा। किसानों को अच्छी किस्म की बछिया और पडिया मिल सकेगी और किसानो की आय में इजाफा होगा। विभाग के पशु मैत्री को स्वतः रोजगार भी मिलेगा। प्रत्येक कृत्रिम गर्भाधान के लिए सरकार की ओर से पचास रुपये दिये जायेंगे।

आवारा पशु और कम ब्रीडिंग वाले पशु का बधिया करण किया जाएगा

गोकुल मिशन के प्रथम चरण में 300 गांव में कार्य किया गया था। जिसमें 18000 गोवंश और महिष वंश को इस योजना से लाभ मिला था। द्वितीय चरण में 24500 गोवंश और महिष वंश को लाभान्वित किया गया। इस बार तृतीय चरण में लक्ष्य 142000 है जनपद के 998 ग्राम पंचायत, वार्ड और मजरों को शामिल किया गया है ताकि समूचे जनपद को कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा दी जा सके और सभी को लाभ पहुंचाया जा सके।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News