Raebareli News: वेतन न मिलने से बिरला फैक्ट्री गेट पर मजदूर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात
Raebareli News: वर्करों का आरोप है कि हर साल वेतन बढ़ाने का झांसा दे दिया जाता है। और न तो उनका वेतन बढ़ाया जा रहा है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है।;
बिरला फैक्ट्री में मजदूरों का हंगामा pic(social media)
Raebareli News: बिरला फैक्ट्री(Birla Factory) में मजदूरों(Workers) ने अपनी मांगों(Demonds) को लेकर और बिना नोटिस के नौकरी से निकालने पर का हंगामा कर रहे हैं। वर्करों का आरोप है कि हर साल वेतन बढ़ाने का झांसा दे दिया जाता है। और न तो उनका वेतन बढ़ाया जा रहा है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात pic(social media)
बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र में स्थित बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर वर्करों ने फैक्ट्री के गेट पर हंगामा काटना शुरू कर दिया। देखते देखते मामला काफी बढ़ गया। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्करों के प्रदर्शन से फैक्ट्री प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
शांति पूर्वक गेट के पास धरना प्रदर्शन कर रहे वर्कर्स pic(social media)
जानकारी के अनुसार बिरला फैक्ट्री में विगत 20 सालों से भी अधिक समय से वर्कर काम कर रहे हैं। पर आज अचानक उन्हें फैक्ट्री में प्रवेश नहीं दिया गया जिससे सभी वर्करों ने हंगमा काटना शुरू कर दिया है। वर्करों का आरोप है कि हर साल वेतन वृद्धि का झांसा दे दिया जाता है और न तो उनका वेतन बढ़ाया जाता है और न ही उन्हें स्थाई किया जाता है। इन सब मागं सुधीर सिंह का कहना है कि हम लोगों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसको लेकर हम लोग शांति पूर्वक गेट के पास धरना दे रहे हैं कि हमारी समस्याओं का निराकरण हो सके।