Raebareli News: आग का गोला बनी बस, सौ यात्री सवार थे, बच गए सभी छह हुए घायल
Raebareli News: लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग पर एक बड़े हादसे में सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। दर्जनों यात्रियों से भरी रोडवेज बस आग का गोला बन गई। जैसे तैसे यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया है।
Raebareli: लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग (Lucknow-Rae Bareli Highway)पर एक बड़े हादसे में सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस (Uttar Pradesh Transport Corporation Bus)की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। दर्जनों यात्रियों से भरी रोडवेज बस आग का गोला बन गई। जैसे तैसे यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया है।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के हरचंदपुर थाना (Harchandpur Police Station) अंतर्गत गंगागंज क्षेत्र (Gangaganj area) की है। जहां रोडवेज बस यूपी 32 एन 9012 रायबरेली (Rae Bareli) से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। एकाएक सामने से आ रही ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई इस कारण शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई।
हादसे में आग की गोला बनी यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकराई। नतीजा यह हुआ कि बस में सवार यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री ने बताया कि बस ओवरलोड थी जिसमें की करीब 100 के आसपास यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को आनन फानन में जिला अस्पताल रायबरेली (District Hospital Rae Bareli) लाया गया है।
हादसे में अबतक मिले घायलों के नाम
शांति सिंह (61) पत्नी पशुपति नाथ सिंह, संजीव कुमार शर्मा (30) पुत्र विशेषवर शर्मा, प्रीति शर्मा (25) पत्नी संजीव शर्मा, मुन्नी श्रीवास्तव (60) पत्नी सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, अनामिका श्रीवास्तव (24) पुत्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव (35) पत्नी मनोज श्रीवास्तव।
सीओ सदर वंदना सिंह (CO Sadar Vandana Singh) ने बताया कि बस खड़े ट्रक से टकराई जिसके बाद बस में शार्टसर्किट से आग लग गई इसके बाद डिवाइडर से टकराते हुए बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अधिकांश यात्री बस से सुरक्षित उतार लिए गए।
इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गये जिनमें चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है। इस बीच फायर ब्रिगेड (fire brigade) के द्वारा जलती हुई बस की आग पर काबू पा लिया गया है। अगर यात्री फंस जाते तो हादसा भयानक रूप ले सकता था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।