Raebareli News: नायक फिल्म के तर्ज पर हुआ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देशों का पालन, अधिकारियों ने सुनी आम लोगों की फरियाद
Raebareli News: अधिकारियों की इस भलमनसाहत का राज़।दरअसल बीते शुक्रवार को स्मृति ईरानी रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थीं।;
Raebareli News: नायक फ़िल्म की तर्ज़ पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश का आज रायबरेली में अक्षरश पालन हुआ है। यहां के परशदेपुर में ठीक उसी जगह पर ज़िले भर के अधिकारी इकट्ठा हुए जहां के लिये स्मृति ईरानी ने निर्देश दिया था। मकसद था,आम लोगों की फरियाद सुनकर तुरंत निस्तारण। खास बात यह कि इस दौरान फरियादियों की शिकायत पर अधिकारियों वाला रोब न झाड़कर आलाधिकारी लोकसेवक की भूमिका में नज़र आये।
आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं अधिकारियों की इस भलमनसाहत का राज़।दरअसल बीते शुक्रवार को स्मृति ईरानी रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थीं। यहां परशदेपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्हें आवास,पेंशन समेत कई शिकायतें मिलीं।उन्होने शिकायती कागज़ लिये और मंच पर संबोधन के लिए पहुंच गईं।
यहां उन्होंने बचपन में खुद की खराब आर्थिक स्थिती का ज़िक्र किया और ग़रीबों के मदद की बात करते हुए अचानक मंच पर बैठे हुए डीएम को निर्देश दे दिया।स्मृति ने डीएम से कहा,आपकी रविवारीय छुट्टी रद्द और उस दिन यहीं इसी जगह पर सभी अधिकारियों के साथ कैम्प लगाकर उनकी समस्याएं सुलझाएं।
आज स्मृति ईरानी के उसी निर्देश का पालन करते हुए जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।अधिकारियों ने आई हुई शिकायतों मेम से 50 फीसद का तुरंत निस्तारण किया।जिन कामों के।लिए कई कई महीने लग जाते हैं उनका रोस्टर बना कर समय सीमा निर्धारित करते हुए तुरंत कर्मचारियों को भी नामित कर दिया।