Lucknow: मूसलाधार बारिश से हुआ जलभराव, परेशान हुए लोग

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हुई मूसलाधार बारिश शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी।

Published By :  Ashiki
Update: 2021-07-20 15:19 GMT

 बारिश से हुआ जलभराव (Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) ​में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से काफी राहत मिली है।


पिछले कई दिनों से लगातार पड़ तेज धूप के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया था, लेकिन बारिश होने तापमान में काफी कमी आयी है, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिन ऐसे ही बारिश होती रहेगी।


हालांकि बारिश के चलते लखनऊ के हजरतगंज इलाके में भीषण जाम लग गया जिसके चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा, घंटों वहां सड़क रेंगते रहे। बारिश रुकने के बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।


वहीं आज राजधानी लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी। पिछले कई दिन की तेज धूप के बाद मंगलवार को हुई तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी।


सिर्फ पांच घंटे की बारिश से लखनऊ के कई इलाकों में काफी जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


कई इलाक़ों में तो घुटने तक पानी भर गया और कई जगह सीवर लाइन चोक होने की वजह से घरों में भी पानी भर गया।


इसमें मड़ियांव, फैजुल्लागंज, केशव नगर, इस्माईलगंज, आशियाना, कानपुर रोड, सरोजनी नगर, इंदिरा नगर, गोमती नगर विस्तार, बालागंज, जानकीपुरम समेत कई इलाकों में चार से पांच घंटे तक पानी भरा रहा।


इसके अलावा गोमती नगर नगर विपुल खंड में जलभराव रहा लेकिन यहां पर एक घंटे में पानी भर पाया था।


लेकिन शहर का सबसे वीआईपी इलाका होने की वजह से यह बड़ी बात थी।

Tags:    

Similar News