Rambhadracharya: जगदगुरु रामभद्राचार्य ने भागवत के DNA वाले बयान को बताया गलत, यूपी सरकार पर उठाए सवाल

Rambhadracharya: रामभद्राचार्य ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले से असहमति जताई है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-08 20:56 IST

जगदगुरु रामभद्राचार्य (फाइल फोटो: सोशल मीडिया) 

Rambhadracharya: जगदगुरु रामभद्राचार्य ने पहली बार योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले से असहमति जताई है।

दरअसल बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगदगुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने जगदगुरु से कई मामलों पर बातचीत की। संघ प्रमुख के अलावा दत्तात्रेय होसबोले, चंपत राय और तुलसी पीठ आचार्य रामचंद्र दास भी मौजूद थे।
जगदगुरु रामभद्राचार्य ने यूपी की सरकार को सोशल मीडिया की सरकार बता दिया। उन्होंने प्रदेश की सरकार के कामकाज को लेकर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने सरकार का कोई जमीनी आधार नहीं नजर आता है सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है। लेकिन उन्होंने यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की बात कही।
आरएसएस प्रमुख से मुलाकात के बाद रामभद्राचार्य ने गोहत्या को पूरी तरह से रोकने की बात कही। जगदगुरु ने भागवत के बयान को गलत बताया। उनका कहना है कि मोहन भागवत का सभी भारतीयों का डीएनए एक ही होने वाली उचित नहीं है।


Tags:    

Similar News