Raibareli crime: मुकबधिर महिला के साथ दुष्कर्म, फोटो से करवाया पहचान
रायबरेली में एक मूकबधिर महिला के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है...
रायबरेली से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मुगबधिर महिला के साथ रेप की घटना घटित हुई है। महिला ने गांव के ही एक युवक पर रेप का आरोप भी लगाया है। वहीं, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी ने मूकबधिर होने का फायदा उठाया
पीड़ित दिव्यांग के परिजन ने बताया कि रात में गांव का एक युवक घर में आया था। आरोपी ने पीड़िता के मूकबधिर होने का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पड़ोस की एक महिला से उन्हें फोन कराया। इसकी जानकारी लगते ही पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने हाथ लगाने से मना किया कि ये पुलिस केस है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने फोटो से पहचाना आरोपी को
पीड़िता की जेठानी ने बताया कि हमने भाभी को फोटो दिखाना शुरु किया। कई फोटो दिखाया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। जब हमने गांव के आरोपी की फोटो दिखाया तब वो उस पर उंगली रखकर रोने लगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामला 2 अगस्त का है, सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दी और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है।
यूपी में पहले भी हो चुके हैं महिलाओं के साथ क्राइम
यूपी में रेप का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ रेप की वारदात सामने आती रहती है। वहीं, पुलिस भी महिलाओं के प्रति सुरक्षा के कदम उठा रही है।