Samajwadi Party : सपा नेताओं ने राजभवन में दी दस्तक, राज्यपाल से करेंगे अपील
Lucknow News : यूपी समाजवादी पार्टी योगी सरकार को घेरने के लिए आज महामहिम राज्यपाल के दरवाजे पर हाजिरी दे रही हैं।;
Samajwadi Party : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) योगी सरकार (Yogi Government) को घेरने के लिए आज महामहिम राज्यपाल के दरवाजे पर अपनी हाजिरी दे रही हैं। आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री अहमद हसन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के साथ-साथ मीडिया संस्थानों पर कल की गई छापेमारी की शिकायत करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं। सपा नेता इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार को इस संदर्भ में उचित दिशा निर्देश देने की मांग करेंगे।