Sawan Ka Somvar: भक्तों ने लगाए बोल बम के जयकारे, शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

राजधानी लखनऊ में पावन माह सावन के दूसरे सोमवार पर राजधानी लखनऊ के डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे।;

Published By :  Shashi kant gautam
facebook icon
Update:2021-08-02 13:10 IST
Sawan Ka Somvar: Devotees shouted Bol bomb, crowd of devotees gathered in Shiva temples

 मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने लगाए बोल बम के जयकारे : :फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

  • whatsapp icon

Sawan Monday: राजधानी लखनऊ में पावन माह सावन के दूसरे सोमवार पर राजधानी लखनऊ के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही, डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे।

मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ 

मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ 

लाइन में लगे भक्तों के हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा प्रांगण ही गुंजायमान हो गया।


हर किसी के मन में महादेव के दर्शन की अभिलाषा थी।



बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों तथा शिवभक्तों का तांता लगा रहा।


मंदिरों में पूजन अर्चना करने वालों में अधिकांश संख्या महिलाओं की ही नजर आई।


जमकर हुई बिक्री 

मंदिर प्रांगण के दोनों तरफ़ सजी दुकानों की जमकर कमायी हुई, बड़ी संख्या में पहुंचे शिवभक्तों महादेव को चढ़ाने बेलपत्र, गंगाजल, मिठाई आदि की खूब ख़रीदारी की।


हालांकि की कोविड प्रोटोकॉल के चलते भक्तगण ये सब सामान सीधे महादेव पर नहीं चढ़ा पाए।


भक्तों ने किए बुद्धेश्वर महादेव के दर्शन

मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे। किए। मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुँच गए थे।


भोलेनाथ का फूलों से भव्य शृंगार हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी को भी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिला। हालांकि इस मंदिर में बुधवार के दिन महादेव के दर्शन की मान्यता ज़्यादा है।


Tags:    

Similar News