Sitapur News: पीसीएस जे की परीक्षा पास कर शुभांगी ने किया जिले का नाम रोशन

शहर के एक प्रतिष्ठित डाक्टर की बेटी शुभांगी ने अपनी मेहनत और लगन से जनपद का मान बढ़ाया है। शुभांगी ने हिमाचल प्रदेश की न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है।;

Written By :  Sami Ahmed
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-07-06 12:01 IST

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में एक डॉक्टर की बेटी ने पूरे जिले का नाम रोशन किया। डॉक्टर की पुत्री शुभांगी ने पीसीएस जे की परीक्षाा उत्तीर्ण की है जिसके बाद शुभांगी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इतना ही नहीं परिवार के लोग भी शुभांगी की इस कामयाबी से काफी प्रसन्न है। शुभांगी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती है।

बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर केडी जोशी की पुत्री शुभांगी जोशी ने पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर शुभांगी के घर पर बधाई देने वालों का मेला लगा हुआ है। शुभांगी बताती है की कड़ी मेहनत लगन के साथ जो परिश्रम किया है उसका नतीजा आया है। जिससे मैं बेहद खुश हूं और अपनी सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता को देती हूं। शुभांगी की इस सफलता पर जनपद के तमाम क्षेत्रों से बधाइयां आ रही है जिससे उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

Tags:    

Similar News