UP News: CM योगी ने प्रदेश की जनता को दी राहत, रात में नहीं कटेगी बिजली, अधिकारियों को सख्त आदेश

UP News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस हो रही है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-07-12 13:20 IST

सीएम योगी आदित्यनाथ-फोटो सोशल मीडिया 

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस हो रही है। जिससे इस गर्मी से राहत के लिए लोग कूलर पंखा और अन्य उपकरणों  का अधिक प्रयोग कर रहे हैं। इस गर्मी के बीच बिजली की कटौती भी हो रही है। इस भीषण गर्मी और उमस बीच हो रही बिजली कटौती से हर व्यक्ति परेशान हैं।,

सीएम योगी ने बिजली कटौती नहीं करने का दिया आदेश

इसी बिजली कटौती को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने सभी जिल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए। सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि रात के समय में किसी भी हालत में बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। तय रोस्टर के अनुरूप ही सभी जिलों में बिजली की आपूर्ति की जाए। वहीं ये भी कहा कि बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की करें। जर्जर बिजली तारों-पोल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही तेजी से की जाए।

 सीएम योगी आदित्यनाथ -फोटो सोशल मीडिया 


सीएम योगी ने कहा इस वर्ष का पंचायत चुनाव पारदर्शी रहा

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बीच यूपी में ग्राम पंचायत,जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत की चुनाव प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हो गई है। सीएम योगी ने आगे कहा कि पिछले पंचायत चुनावों के अपेक्षा इस साल की निर्वाचन प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।


Tags:    

Similar News