UP Politics: ओपी और अरुण राजभर ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 2022 में झूठ का हिसाब लेगी जनता'
UP Politics: ओपी राजभर ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'अरे इसे कहने की क्या जरूरत थी, सीधा कहते कोरोना से किसी की भी मौत ही नहीं हुई।
UP Politics: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पूरे दिन सियासी पारा चढ़ा हुआ था। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक सिर्फ़-ओ-सिर्फ़ संसद में सरकार द्वारा दिए गए बयान पर चर्चा थी। दरअसल, राज्यसभा में सरकार द्वारा बयान दिया गया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी इंसान की मौत नहीं हुई है। इसी बयान पर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) और राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी।
सुभासपा के संस्थापक ओपी राजभर ने ट्वीट कर कहा कि श्मशान घाटों पर लाशों की कतार थी, लेकिन मोदी सरकार संसद में कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 'मोदी सरकार ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के कमी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई। पूरा देश हकीकत जानता है। हजारों लोग बिना ऑक्सीजन के तड़प-तड़प के मर गए, श्मशान घाटों पर लाशों की कतार थी, लेकिन मोदी सरकार संसद में कह रही है ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई।'
'लोग अपने से मर गए'
ओपी राजभर ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'अरे इसे कहने की क्या जरूरत थी, सीधा कहते कोरोना से किसी की भी मौत ही नहीं हुई। लोग अपने से मर गए, गला घोंटकर। जिस सदन में सत्य बोलने की शपथ लेते हैं, वहीं खड़े होकर सफ़ेद झूठ बोला जा रहा है।' उन्होंने कहा कि 'भारतीय झूठ पार्टी को जितना झूठ बोलना है, बोल ले। 2022 में जनता इनके झूठ बोलने की हकीकत बता देगी।'
'2022 में इन सब झूठ का हिसाब लेगी'
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने मोदी सरकार के साथ ही मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि 'वातावरण में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी, वो तो हमारे फेफड़ों के सांस खीचनें की क्षमता कम हो गई थी।' उन्होंने कहा कि 'गज़ब की बेशर्मी, संवेदनहीनता, क्रूरता,सफेद झूठ। कुछ भी बोल लीजिए, गोदी मीडिया आपकी हर बात को सही साबित कर ही देगी लेकिन जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी। 2022 में इन सब झूठ का हिसाब लेगी।'
उन्होंने कहा कि 'है किसी मीडिया में दम जो मोदी सरकार से इस्तीफा मांग ले, जो कह रही है कि ऑक्सीजन के वजह से कोई नहीं मरा। मरने वाले में पत्रकार, शिक्षक, मंत्री, सांसद, विधायक, आम आदमी सब शामिल है। थोड़ा सा शर्म बचा हो तो इस्तीफा मांग लो मोदी सरकार से।'