UP School Reopen: यूपी में इसी महीने खुलेंगे स्कूल, इस तारीख से 9 से 12 वीं की कक्षाएं हो सकती हैं शुरू

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (UPSA) ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 19 जुलाई से खोले जाएं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-12 10:20 IST

UP School Reopen: (फोटो- सोशल मीडिया)

UP School Reopen: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सारी सेवाएं बंद करने को मजबूर कर दिया था। अब राज्यों में संक्रमण के मामले कम हो गए हैं। लगाए गए लॉकडाउन के नियमों में अब काफी हद तह ढील दी जा चुकी है। इस बीच राज्य में अब स्कूल कॉलेज खोलने की भी मांग उठ रही है।

बता दें कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (UPSA) ने शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा को पत्र लिखा है और स्‍कूल पूरी तरह से खोलने की भी अपील की है। एसोसिएशन ने सुझाया है कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल 19 जुलाई से खोले जाएं जबकि कक्षा 1 से 8 तक के लिए 02 अगस्त से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो।

जुलाई के अंत तक या अगस्त में स्कूल खोले जाने की संभावना

हालांकि, स्कूल खोलने की उठ रही इस मांग पर राज्य सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। प्रदेश में 21 जून से कोरोना लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जा रही है लेकिन अभी तक स्कूल-कॉलेज खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। संभव है कि महामारी की स्थिति और नियंत्रण में आने के बाद जुलाई के अंत तक या अगस्त में स्कूल खोले जाएं। UPSA के सुझावों के आधार पर, 19 जुलाई से सीनियर क्लासेज़ के लिए स्कूल खोलने पर भी विचार किया जा सकता है।

स्कूल खोले जानें पर विचार: फोटो- सोशल मीडिया


यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक

अन्य राज्यों जैसे बिहार, हरियाणा में स्कूल दोबारा शुरू करने पर फैसला ले लिया गया है जबकि कई अन्य राज्य अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखने के पक्ष में हैं। उत्तर प्रदेश के छात्रों के बीच भी इस बात को लेकर संशय की स्थिति है कि क्या स्कूल-कॉलेज जल्द खुलने वाले हैं या राज्य सरकार इस मामले पर फैसला लेने में अभी और समय लेगी।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक जारी होने हैं। शिक्षा विभाग जल्द नये सेशन के लिए क्लासेज़ शुरू करने का फैसला ले सकता है।

Tags:    

Similar News