Sitapur News: राजभर ने ब्राम्हण सम्मेलन को लेकर भाजपा, सपा, बसपा सहित कांग्रेस पर बोला हमला

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों भाजपा, बसपा, सपा, सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Written By :  Sami Ahmed
Published By :  Durgesh Bahadur
Update:2021-08-01 23:37 IST
सीतापुर में भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनसभा को संबोधित करते हुए

भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों भाजपा, बसपा, सपा, सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार सहित सभी पार्टियों पर ब्राह्मणों को साधने को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो जागरूक कौमे हैं जो अपना हिस्सा ले रही हैं, उनके विषय में तो चाहे बसपा हो, सपा हो, कांग्रेस हो या भाजपा हो वह सोचती है। लेकिन धनगर पाल बघेल सहित तमाम अन्य जातियां हैं, इन विषयों में कोई पार्टी नहीं सोंचती। इन सभी जातियों को चाहिए कि इन पार्टियों को वोट देना बंद कर दें। जब तक यह उनको वोट देते रहेंगे, तब तक यह ब्राह्मण सम्मेलन, क्षत्रीय सम्मेलन यही करते रहेंगे।

इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज जरूरत है अनभिज्ञ समाज सम्मेलन होना चाहिए। जो अपने अधिकार से अनभिज्ञ हैं, जो राजनीति से अनभिज्ञ है। आज जरूरत है कि वंचित समाज को सम्मेलन के माध्यम से शिक्षा के सवाल पर जागरूक करना, रोजगार के संबंध में जागरूक करना। यह सत्ता की पार्टियां जो जगे हुए लोग हैं, उन्हीं को बार-बार जगाने का काम कर रही हैं। हमारी पार्टी जो सोए हुए लोग हैं, जो वंचित लोग हैं, उनको जगाने का काम कर रही है।

ओम प्रकाश राजभर जिले के मिश्रिख स्थित देवा मैरिज लॉन में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा। 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। पिछड़ों को अधिकार दिलाए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रदेश में 1700 थाने हैं लेकिन आधे से ज्यादा थानों पर सामान्य वर्ग के दरोगा ही थानाध्यक्ष है। यह पिछड़ों के साथ नाइंसाफी है, अगर हमारी सरकार बनती है तो स्नातक तक शिक्षा फ्री कर दी जाएगी और जो शिक्षा प्राइवेट स्कूल में मुहैया कराई जाती है वही शिक्षा सरकारी स्कूल में भी मुहैया कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News