Vaccination in Lucknow: बुधवार को 12834 लोगों को लगी वैक्सीन, प्रदेश में अब तक 4.15 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण

राजधानी में बुधवार को कुल 12834 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 6971 पुरुष व 5863 महिलाओं का नाम शामिल है।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-21 20:43 IST

कोरोना वैक्सीन लगवाती महिला ( फोटो: न्यूजट्रैक)

Vaccination in Lucknow: राजधानी में बुधवार को कुल 12834 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 6971 पुरुष व 5863 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, बुधवार को लोकभवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है कि अब तक प्रदेश में 4.15 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 3.47 करोड़ से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। 

बता दें कि अब तक 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 6615 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 3680 युवक व 2935 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1044 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 558 युवक व 486 युवतियां हैं। साथ ही 101 स्वास्थ्य कर्मियों (64 पुरुष व 37 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 33 हेल्थ केयर वर्कर्स (18 युवक और 15 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली। 

प्रदेश में अब तक 4.15 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण: फोटो- सोशल मीडिया

लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (21 जुलाई)

• कुल 12834 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 6971 पुरुषों को व 5863 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।

• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 6615

• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1044

• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 101

• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 33

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 22

• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 54

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1755

• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1936

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 548

• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 726

उत्तर प्रदेश जल्द कोरोना मुक्त होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए गए तरीकों की विदेशों तक तारीफ़ हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेसन की इस रफ़्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त होगा।   

Tags:    

Similar News