रामजन्मभूमि फैसला: एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे के हाथ अयोध्या की कमान

अयोध्या प्रकरण एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने संभाली अयोध्या की कमान। सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक। अयोध्या की सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन। एसएसपी आशीष तिवारी का बयान।जनपद की स्थिति सामान्य।;

Update:2019-11-08 22:00 IST
अयोध्या प्रकरण: एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने संभाली अयोध्या की कमान

अयोध्या। अयोध्या प्रकरण एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने संभाली अयोध्या की कमान। सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक। अयोध्या की सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन। एसएसपी आशीष तिवारी का बयान।जनपद की स्थिति सामान्य।

स्कूल अस्पताल सभी रहेगे खुले। सभी चीजें नॉर्मल। कोशिश रहेगी सारा वातावरण रहे नॉर्मल। रोजमर्रा की तरह लोग करें जीवन यापन।फोकस विजिबल पुलिसिंग पर। गैर जनपदों से आने वाले पीएसी-पुलिस बल को विभिन्न शाखाओं द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

यह भी देखे : Lucknow bus Accident: बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत, CM आवास के पास की घटना

इसके साथ ही बता दें कि श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों से आने वाले पीएसी/पुलिस बल को विभिन्न शाखाओं द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, अयोध्या में दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतिदिन पीएसी-पुलिस बल को विभिन्न शाखाओं अभिसूचना इकाई, सशस्त्र प्रशिक्षण, रेडियो शाखा, पुलिस अस्पताल, आरमरी शाखा, फायरसर्विस शाखा, यातायात पुलिस, परिक्षेत्रीय ए0एस0चेक/ बी0डी0डी0एस टीम, सोशल मीडिया टीम के प्रशिक्षको द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/क्षेत्रों के बारे में, ड्रिल, दंगा नियंत्रण, हैण्ड सेट/आरटी सेट/लाउड हेलर/पी0ए0सिस्टम के उपयोग, प्राथमिक उपचार के बारे में, स्वाचलित शस्त्रों/टियर स्मोक/रबर बुलेट आदि के बारे में, अग्निशमन यंत्रों के बारे में, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की स्थित के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

यह भी देखे : बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत, CM आवास के पास की घटना

Tags:    

Similar News