Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या दीपोत्सव में घर-घर जलेंगे गोबर के दिये, परम्परा के साथ करें पर्यावरण का संरक्षण
Ayodhya Deepotsav 2022: लखनऊ में कान्हा उपवन (Kanha Upwan in Lucknow) में इस दिवाली बड़ी संख्या में गोबर के दिये (Gobar Ke Diye) और लक्ष्मी गणेश बनाये जा रहे हैं।;
लखनऊ में कान्हा उपवन में बनाए जा रहे मिटटी और गोबर के दिए: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Ayodhya Deepotsav 2022: दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार अपने परिवारजनों और दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ प्यार के साथ जश्न मनाने का दिन है। लेकिन इस बार ये दिन कुछ ज़्यादा ही ख़ास होने जा रहा है क्योंकि इस बार आप अपने घर में गोबर के दिये और लक्ष्मी गणेश स्थापित कर सकते हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
लखनऊ में कान्हा उपवन (Kanha Upwan in Lucknow) में इस दिवाली बड़ी संख्या में गोबर के दिये (Gobar Ke Diye) और लक्ष्मी गणेश बनाये जा रहे हैं। गोबर के दिये बना रही महिलाओं का कहना है कि इस बार लोगों से अपील के है कि परंपरा के साथ पर्यावरण का भी संरक्षण करें।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
आपको बता दें कि कान्हा उपवन में उन गायों को रखा जाता है जिन्हें लोग सड़कों पर छोड़ देते हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
इतनी बड़ी संख्या में गाय होने पर सबसे बड़ी समस्या आती है गोबर निस्तारण की। इसी समस्या को सुलझाने के लिए इस दिवाली गोबर के दिये और लक्ष्मी गणेश बनाये जा जा रहे हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
अयोध्या जायेंगे गोबर के दिये
इस बार अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिरकत करने आयेंगे। जिसको लेकर योगी सरकार तरह तरह के आयोजन कर रही है। आपको बता दें कान्हा उपवन में बन रहे गोबर के दिये अपनी रौशनी की चमक अयोध्या दीपोत्सव में भी बिखेरेंगे।