अयोध्या प्रसाद पाल ने बसपा से दिया इस्तीफा, टिकट कटने से थे नाराज

Update:2016-09-22 16:36 IST

लखनऊ: अयोध्या प्रसाद पाल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से इस्तीफ़ा दे दिया है। अयोध्या प्रसाद टिकट कटने से नाराज थे। इस्तीफे के बाद अयोध्या प्रसाद ने पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन और इंद्रजीत पर बसपा सुप्रीमो को भड़काने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि अयोध्या प्रसाद लगातार 4 बार विधायक रहे हैं। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। पार्टी छोड़ने के बाद अयोध्या पाल ने कहा कि समाज को न जोड़ पाने की सजा मिली है।

जब सम्मान ही नहीं है तो पार्टी में बने रहने का कोई अर्थ नहीं

अयोध्या पाल का कहना है कि बसपा पाल समाज के नाम से ही जानी जाती थी लेकिन जब सम्मान ही नहीं है तो पार्टी में बने रहने का कोई अर्थ नहीं है। इसको देखते हुए उन्होंने पार्टी कार्यालय को अपनी इस्तीफा भेज दिया है। पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है।

बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

-अयोध्या पाल के समर्थकों के मुताबिक, अब वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

-इससे पहले भी बसपा छोड़ स्वामी प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रूपए लेने का आरोप

-अयोध्या पाल के खिलाफ तत्कालीन लोकायुक्त नें आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच की सिफारिश की थी।

-साल 2014 में उन पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रूपए लेने का आरोप भी लगा था।

Tags:    

Similar News