Ayodhya Accident News: अयोध्या में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 9 घायल
Ayodhya Accident News: अयोध्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका क्षेत्र में फ्लाईओवर पर खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है।
Ayodhya Accident News: वाराणसी के बाद रामनगरी अयोध्या में आज बुधवार (4 अक्टूबर) को भीषण सड़क हादसा हो गया है। अयोध्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका क्षेत्र में फ्लाईओवर पर खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 9 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो को हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है। वहीं, ट्रक चालक हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।
खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
बताया गया कि जय मां भगवती ट्रेवल्स की एक बस रोज की तरह हरियाणा के गुरुग्राम से यात्रियों को लेकर वाया दिल्ली होते हुए बिहार प्रांत के सुपौल जा रही थी। भोर लगभग पांच बजे बस नगर कोतवाली के शांति चौक नाका क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने किसी कारणवश कोतवाली नगर के नाका ओवरब्रिज पर बस रोक दी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और बस में घायलों में चीख पुकार मच गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे नगर कोतवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ एंबुलेंस मंगवा घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।
इन यात्रियों की हुई मौत
दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने के बाद डाक्टरों ने मोहम्मद ईसयेल नदाफ पुत्र मोहम्मद लाल नदाफ निवासी दुर्गी पटी खुटैना मधुबनी व रोहित कुमार (24) पुत्र धर्मलाल निवासी वशवार थाना वरहरा जिला सुपौल बिहार को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने के चलते इंद्रजीत और मुकुंद कुमार को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। साथ ही भर्ती पांच घायलों का उपचार किया जा रहा है। उधर दुर्घटना में घायल बिहार के ही रहने वाले दो लोगों को सुबह सवा छह बजे के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय, यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल और चौकी इंचार्ज सुरेश गुप्त सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाज यातायात बहाल करवाया।