Ayodhya News: 1000 किमी दौड़कर अयोध्या पहुंचे 6 साल के मोहब्बत का भव्य स्वागत, विधायक ने दी बधाई
Ayodhya News: मोहब्बत, जो कि पंजाब के फाजिल्का जिले के ग्राम किलियांवाली के निवासी हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और अद्वितीय साहस के साथ इस लंबी दौड़ को पूरा किया। उनका स्वागत अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया ।;
6-year-old Mohabbat reaches Ayodhya after 1000 km run (Photo: Social Media)
Ayodhya News: अयोध्या में 1000 किलोमीटर का ऐतिहासिक सफर तय कर पहुंचे छह वर्षीय धावक मोहब्बत का शानदार स्वागत किया गया। मोहब्बत, जो कि पंजाब के फाजिल्का जिले के ग्राम किलियांवाली के निवासी हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और अद्वितीय साहस के साथ इस लंबी दौड़ को पूरा किया। उनका स्वागत अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया, जिनके साथ युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मोहब्बत को माला पहनाकर और राम नाम की शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मोहब्बत के पिता रिंकू का भी सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा कि मोहब्बत और उनके परिवार ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है, जो न केवल प्रेरणा देने वाला है बल्कि इसने पूरी दुनिया को यह दिखा दिया कि यदि नीयत सही हो तो कोई भी कार्य संभव है। वे आशा करते हैं कि मोहब्बत आगे चलकर एक बड़ा धावक बनेगा और उसे राज्य सरकार से भी सम्मान मिलेगा।
मोहब्बत के पिता रिंकू ने बताया कि उनका बेटा नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुए यह दौड़ लगा रहा है, और पिछले साल उसने खुद कहा था कि वह अयोध्या तक दौड़कर पहुंचेगा। मोहब्बत प्रतिदिन 15 किलोमीटर की दौड़ लगाता है और मिल्खा सिंह को अपना आदर्श मानता है। रिंकू ने कहा कि उनका उद्देश्य पंजाब सहित पूरे देश में नशे की बढ़ती समस्या को खत्म करना है।
मोहब्बत का आगामी लक्ष्य अफ्रीका के 8 वर्षीय बच्चे के साथ एक प्रतियोगिता में भाग लेना है, जिसमें उसे जीत की उम्मीद है। अयोध्या में उनके स्वागत के दौरान अमल गुप्ता, दिनेश मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, पार्षद सूफियान, रीना द्विवेदी और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।