Ayodhya News: ओपन माइक टॉक्स में युवाओं ने दिखाया अपना जलवा, अयोध्या महोत्सव में हुआ भव्य आयोजन
Ayodhya News: अयोध्या महोत्सव में ओपन माइक टॉक्स का आयोजन एक भव्य और यादगार कार्यक्रम साबित हुआ। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Ayodhya News: अयोध्या महोत्सव में ओपन माइक टॉक्स का आयोजन एक भव्य और यादगार कार्यक्रम साबित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह और न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें सिंगिंग, शायरी, गजल, रैंप, कॉमेडी, और जोक शामिल थे। कार्यक्रम में न्यास के संगठन महासचिव अरुण कुमार द्विवेदी और महासचिव ऋचा उपाध्याय ने जज की भूमिका अदा की। जिसमें ओजस्वी को प्रथम स्थान और अरुणिमा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
अयोध्या महोत्सव में ओपन माइक टॉक्स के आयोजन में मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह ने कहा, "आज का यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अद्भुत मंच है। मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूं और उनकी प्रतिभा की सराहना करता हूं और मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि यह कार्यक्रम आगे भी सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।"
न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "अयोध्या महोत्सव के माध्यम से हम अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं। ओपन माइक टॉक्स जैसे आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
कार्यक्रम का संयोजन उज्जवल सिंह चौहान ने किया, जबकि संचालन अरुणिमा मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में प्रखर, ओजस्वी शुक्ला, अभिषेक पाठक, शुभम मिश्रा, संस्कारिता मौर्या, पंछी मिश्रा, और भाव्या मिश्रा ने भी प्रतिभाग किया।