Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में पुजारी बनने का मौका, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया
Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए पुजारियों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आनलाइन आवेदन मांगे गए है।
Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। क्योंकि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी तय हो गई है। ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए पुजारियों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आनलाइन आवेदन मांगे गए है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की लिए 31 अक्टूबर अंतिम तारीख है। आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अर्चक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना अनिवार्य
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवरों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से आयोजित अर्चक प्रशिक्षण कार्यक्रम को पार करना अनिवार्य होगा। इस दौरान आवेदकों को रहने और भोजना की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही उन्हें प्रति माह दो हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवारों को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। मंदिर के चयन बोर्ड के सामने आवेदकों को यह प्रस्तुत करना पड़ेगा। इसके बश्चात ही अर्चक पद पर नियुक्ति की जाएगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय चला रहा वोकेशनल कोर्स
गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पूजा-पाठ कराने के लिए वोकेशनल कोर्स चलाया जा रहा है। इस कोर्स को अर्चक प्रशिक्षण नाम दिया गया है। वोकेशनल कोर्स के जरिए किसी भी जाति के छात्र पुजारी बन सकते हैं। इस कोर्स में मंदिर में पूजा-पाठ की सारी क्रियाएं बताई गई है, जैसे-पूजा कैसे की जाती है, पूजा विधि क्या है, शंख कैसे बजाएं और मंत्रोच्चारण कैसे होता है आदि के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है। बता दें कि 2020 में ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक भाषण में मंदिरों में योग्य पुजारियों की नियुक्ति की चर्चा की थी। इसके पश्चात नई शिक्षा नीति के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय ने अर्चक प्रशिक्षण कोर्स की शुरुआत की। कोर्स में एडमिशन 2022 से शुरू हुआ इसके बाद से लगातार प्रवेश जारी है।