Ayodhya News: सीएम योगी बोल-अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी क्षमता से करें काम

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी व रामलला के किए दर्शन-पूजन, परिसर का किया भ्रमण। समीक्षा बैठक में अधिकारियों के कसे पेंच।

Report :  NathBux Singh
Update:2023-10-21 21:59 IST

सीएम योगी बोल-अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी क्षमता से करें काम: Photo-Newstrack

Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां रामकथा पार्क पर सीएम योगी का स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम योगी यहां से सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और संकटमोचन हनुमान का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मुख्यमंत्री यहां से सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। उसके बाद सीएम योगी ने आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के विकास कार्यों की समीक्षा की। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर अयोध्या पहुंचे।

सीएम ने शाम को श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने काम कर रहे श्रमिकों का हालचाल पूछा। इसके बाद वे राम जन्मभूमि में हो रहे कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।


इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से उनका काफिला सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचा।


अयोध्या विजन के विकास कार्यों की समीक्षा की-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के विकास कार्यों की समीक्षा की। अयोध्या विजन की 174 क्रियात्मक परियोजनायें है जो 30,153.19 करोड़ की लागत की है। इसमें 37 कार्यकारी विभाग हैं जिसमंे प्राथमिकता की 98 परियोजनाएं हैं। विजन का प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास-नोडल अधिकारी ने शासन की तरफ से तथा मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो अयोध्या के राम पथ में प्रथम फेज (नयाघाट से उदया चैराहा) के कार्य चल रहे हैं इसके सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सजावटी कार्यां को दीपोत्सव के पूर्व पूरा करें, जिससे दीपोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्वालुओं को कोई समस्या न हों।


एयरपोर्ट एवं अयोध्या से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी सजावट युक्त कार्य करें। मुख्यमंत्री ने तुलसी स्मारक भवन की समीक्षा के दौरान उसकी धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि संस्कृति विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द अवशेष धनराशि का भुगतान करें तथा तुलसी जी की रचनाओं एवं उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चरणबद्व रूप से प्रकाश डालते हुये आवश्यक तैयारियां की जाय और मानस पर अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाय। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ जो सहादतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है की कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रुपये है। उक्त परियोजनाओं का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।


श्री राम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है जो सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी। जिसकी कुल लागत 39.43 करोड़ रूपये है जिसका 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। विभागवार समीक्षा में सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचन्द्र यादव, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चैहान, एमएलसी हरिओम पांडेय आदि उपस्थित थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास, ऊर्जा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह संजय प्रसाद सहित विभागों के सचिव, विभागाध्यक्ष, विभागीय वरिष्ठ अभियन्ता, मण्डलीय अधिकारी, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस महानिदेशक जोन पीयूष मोडिया, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री 22 अक्टूबर को देवकाली मंदिर का दर्शन तथा संतों के साथ बैठक तथा परिवहन निगम की बसों का फ्लैग आफ करेंगे।

Tags:    

Similar News