Jaunpur News: मनरेगा कार्य पूर्ण रूप से बन्द करने के लिए प्रशासन को 48 घण्टे का अल्टीमेटम
Jaunpur News: बैठक में विभिन्न विकास खण्डों से आये हुये सचिवों ने मनरेगा योजना में हो रहे शोषण एवं उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा किया।
Jaunpur News: विकास भवन परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी- ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जौनपुर की बैठक डॉ. प्रदीप सिंह एवं डॉ. फूलचन्द कनौजिया संयोजक की संयुक्त अध्यक्षता में मनरेगा की विसंगतियों के सन्दर्भ में सम्पन्न हुयी। जनपद के समस्त विकास खण्डों से आए हुए ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आदि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विकास खण्डों से आये हुये सचिवों ने मनरेगा योजना में हो रहे शोषण एवं उत्पीड़न पर विस्तार से चर्चा किया।
बैठक में यह प्रस्ताव पारित
- बैठक में धर्मापुर के मनरेगा लेखा सहायक आकाश मौर्य की संविदा समाप्त करने व प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
- खंड विकास अधिकारी धर्मापुर जो मनरेगा प्रकरण में स्वयं संलिप्त है तथा जनप्रतिनिधियों के दबाव में रहते हैं को जिले से संबद्ध किया जाय।
- वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी द्वारा उनके कार्यकाल में सिरकोनी एवं सुजानगंज विकासखंड की सभी भुगतानित परियोजनाओं की सामग्री एवं श्रमांश के अनुपात तथा मानक के अनुरूप गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय।
- इसके अलावां जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध प्राथमिकी एवं प्रभावी प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
- सुजानगंज में विनोद सरोज के मनरेगा घोटाला प्रकरण में भुगतान का आईपी एड्रेस ट्रेंस कराकर असली दोषियों के विरुद्ध विधिक एवं प्रशासनिक कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
- जनपद सहित समस्त विकास खण्डो में लंबे समय से तैनात मनरेगा पैरा स्टाफ एपीओ, तकनीकी सहायक, सहायक लेखाकार और कम्प्यूटर ऑपरेटर का स्थानांतरण अन्यत्र विकास खण्डो में किया जाय।
- शासनादेश के अनुरूप ग्राम पंचायतों से मस्टर रोल निर्गत करने तथा मस्टर रोल फीडिंग करने की व्यवस्था लॉगिन/पासवर्ड देकर तत्काल शुरू कराया जाय।
- मनरेगा में गाइडलाइन के विपरीत हो रहे सामग्री/श्रमांश के मनमानी ढंग से भुगतान पर तत्काल रोक लगायी जाय।
- जनपद में शिलाफलकम एवं झंडे के भुगतान हेतु शासनादेश के अनुरूप स्पष्ट लिखित आदेश प्रेषित किया जाय।
- किसी भी प्रकरण में ग्राम सचिव का पक्ष सुने बगैर उसके विरुद्ध प्राथमिकी, निलंबन या वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित न की जाय।
बैठक में ये मौजूद रहे
बैठक में आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्र, नन्द किशोर, डॉ. राम कृष्ण यादव, रजनीश पाण्डेय, विपिन कुमार राय, प्रवीण सिंह, माता प्रसाद यादव, उमेश कुमार सोनकर, विनोद सरोज, राधेश्याम यादव, राजेश कुमार यादव, विवेकानन्द, सीमा यादव, ममता प्रजापति, नागेन्द्र कुमार यादव, मटरूराम, मो0 शाहिद, साजिद अंसारी, रत्नेश सोनकर, विनय यादव, विश्राम बिन्द, सुशान्त शुक्ला, अश्वनी सिंह, लक्ष्मीचन्द्र, राना सिंह, सजीव गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सौरभ दूबे, पुरूषार्थ यादव, राजकुमार पाण्डेय, सरिता पाल, राजेश कुमार चौधरी, प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, अमित सिंह, विनय कुमार जायसवाल, अजय कुमार रजक, सरिता मौर्य, अरविन्द यादव आदि सैकडो सचिव उपस्थित रहे।