Ram Mandir: नयनाभिराम होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, अविस्मरणीय पल की साक्षी बनेंगी कई मशहूर हस्तियां
Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
Ayodhya News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अविस्मरणीय अवसर को चिरस्थायी बनाने के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद से लेकर भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को नयनाभिराम बनाने के लिए राम मंदिर परिसर से लेकर संपूर्ण अयोध्या को सुसज्जित किया जा रहा है। अगले साल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के देश-विदेश के कई मेहमान साक्षी बनेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सात हजार अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे आडवाणी, जोशी समेत कई दिग्गज
रामजन्मभूमि में जनवरी माह में आयोजित होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। रामजन्मभूमि में शामिल नहीं हो पाए मंदिर आंदोलन के नायक रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन में अगली कतार में शामिल रहे कई विशिष्टजनों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक पूर्व सांसद विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा व उमा भारती को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके अतिरिक्त देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
खेल जगत समेत कई नामचीन हस्तियों को भी भेजा गया न्योता
रामजन्मभूमि में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तीन हजार वीवीआईपी साक्षी बनेंगे। इनमें देश के संत-धर्माचार्य, कलाकार, साहित्यकार, खेल जगत की हस्तियां, न्यायाधीश और उद्योगपति भी शामिल हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सिनेमा जगत से अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, गायिका आशा भोंसले, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टा को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इसके अलावा वैज्ञानिक, सेवानिवृत सैन्य अधिकारी, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हस्तियां भी समारोह में शिरकत करेंगी।
PM मोदी उतारेंगे रामलला की आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामलला की मूर्ति की पहली आरती उतारेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के मुताबिक काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों के दल का चयन हुआ है। काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित समारोह के प्रमुख आचार्य होंगे। श्री दीक्षित के साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली विभिन्न पाठ और यज्ञ करेगी। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद मूर्ति को श्रीरामजन्मभूमि परिसर में स्थापित किया जाएगा। पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो जाएगी।