Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला
Ayodhya News: महंत राजू दास को जान से मारने की धमकी मिली है। जानें क्या है मामला।
Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें सनातन धर्म और हिंदुत्व के समर्थन में बोलने को लेकर व्हाट्सएप और सामान्य कॉल के जरिए एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। इस धमकी के बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। बता दे कि अज्ञात नंबर से पहले राजू दास को धमकी मिलती है जिसके बाद राजू दास ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। फिर व्हाट्सऐप पर फोन आता है और धमकी मिलती है। जिसे महंत राजू दास बिलकुल भी नहीं जानते। इस घटना के बाद महंत ने योगी सरकार से आरोपी के खिलाफ करवाई की अपील की।
योगी आदित्यनाथ से अपील
सीएम योगी से अपील करते हुए कहा ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि उनकी मानसिकता सही हो सके। राजू दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। राजू दास ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदुत्व के लिए काम करने वालों की सुरक्षा पर प्रशासन ध्यान नहीं देता है।
महंत ने घटना पर क्या कहा
धमकी को लेकर महंत राजू दास ने कहा कि उन्हें कई बार धमकी मिल चुकी है। धमकी देने वाले ने कहा कि आप सनातन पर नहीं बोलोगे आपने बहुत बोल दिया। बहुत सनातन पर बोलते हो, हिंदू राष्ट्र करते हो बोर्ड खत्म करने की बात करते हो यह तुम्हारे लिए ठीक नहीं है। तुम्हारा हश्र बहुत बुरा होगा. इतना वह बोला उसके बाद हमने उसका फोन काट दिया। मामले पर संगीनता दिखाते हुए राजू दास ने कहा की वो अब एप्लीकेशन देंगे प्रशासन को इसके ऊपर सख्त कार्रवाई हो। ताकि पता चल सके कि कौन व्यक्ति है कहां का व्यक्ति है। अभी कुछ लोग राम मंदिर उड़ने की बात भी कर रहे थे। सरकार से अनुरोध है जल्द ही इसपर कार्रवाई हो।