Milkipur By Election: शाम 5 बजे तक मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था। कांग्रेस और *हुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बनाए रखी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। बाद में, 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ।