अयोध्या में आज PM मोदी का रोड शो, दो घंटे रामनगरी में रहेंगे प्रधानमंत्री, यहां देखें पूरा शेड्यूल
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज शाम अयोध्या में रोड शो करेंगे। करीब दो घंटे पीएम मोदी आज अयोध्या में रहेंगे। रोड शो में सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद।;
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री आज एक बार फिर रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में पीएम आज करीब दो घंटे समय बिताएंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी पहले रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का रोड शो होगा। बता दें, आज प्रधानमंंत्री मोदी शाम 6.40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका रोड शो शाम 7:15 बजे शुरू होगा।
15 मिनट तक रामलला के दरबार में रहेंगे पीएम
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आज अयोध्या में रोड शो करेंगे। उनके आगमन को लेकर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों को रामलला के दरबार यानी अयोध्या धाम तक बैरिकेडिंग से जकड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से चलकर 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। फिर यहां से शाम 6:45 बजे सड़क रास्ते से चलकर 7 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। करीब 15 मिनट पीएम मोदी रामलला के मंदिर में रहेंगे। पूजा-अर्चना के बाद शाम 7:15 बजे तक रामलला के दरबार में रहेंगे।
7:15 बजे शुरू होगा रोड शो
दर्शन-पूजन करने के बाद शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा। सुग्रीव किला से शुरू होने वाला यह रोड शो लता मंगेशकर चौक तक जाएगा, जिसमें करीब 2 किमी की दूरी एक घंटे में तय किया जाएगा। लता मंगेशकर चौक के पास रोड शो समाप्त करने के बाद शाम 8:20 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से करीब रात 8:40 बजे ओड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल
जानकारी के अनुसार, आज पीएम मोदी का अलग-अलग जिलों में कई कार्यक्रम हैं। सबसे पहले पीएम मोदी इटावा व सीतापुर में जनसभा करेंगे फिर शाम में अयोध्या में रोड शो करेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे इटावा लोकसभा के ग्राम ककराई पक्का ताल और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे कट के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी सीतापुर लोकसभा के हरगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे। जहां रामलला का दर्शन करने के बाद रोड शो करेंगे।