PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी की देश से अपील- 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को समर्पित की।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-12-30 15:42 IST

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (30 दिसंबर) को एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर रहे। पीएम ने शनिवार को रामनगरी में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को दी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन कर राष्ट्रवासियों को समर्पित किया। सबसे पहले पीएम अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक अयोध्या- दिल्ली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल रही। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया।

अयोध्या पहुंचे ही प्रधानमंत्री मोदी ने 15 किलोमीटर का रोड शो किया। यह रोड शो अयोध्या एयरपोर्ट से हुआ था और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो के दौरान पूरे अवधवासी अपने प्रिय नेता की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे और सड़कों के किनारे खड़े रहते हुए जय जय श्रीराम साथ मोदी मोदी के नारे लगाकार पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करने के बाद वापस एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए।

रास्ते में पीएम मोदी का काफिला एक निषाद परिवार के घर में रुका। यहां पर प्रधानमंत्री ने ठंड बहुत है का हवाला देते हुए परिवारजनों से चाय मांगी और पी। साथ ही, उन्हें 22 जनवरी को रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। यहां से निकले मोदी फिर रास्ते में वाणी मूर्ति के पास रुके और चल रही तैयारियों का जायजा लिया। फिर सीधे प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पहुंच और आगे के कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या धाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्धाटन किया है। इसके यहां पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता से 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की, कहा, सभी लोग घरों में राम ज्योति जलाएं। 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं।

Live Updates
2023-12-30 09:47 GMT

पीएम ने कहा कि हमे देश के लिए नवसंकल्प लेना होगा और खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए 22 जनवरी को 140 करोड़ देशवासी जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हो तो अपने घरों में राम ज्योति जलाएं। मैं अयोध्या नगरी से 140 करोड़ देशवासियों से अपील और हाथ जोड़कर इस कार्य के लिए प्रार्थना करता हूं। 22 जनवरी की शाम पूरे भारत में दीपों की ज्योति से जगमग जगमग होनी चाहिए।



2023-12-30 09:35 GMT

प्रधानमंत्री ने कहा दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।

2023-12-30 09:30 GMT

उन्होंने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे, लेकिन आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है। आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।



 


2023-12-30 09:28 GMT

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था। साथ ही, आज अयोध्या में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे।

2023-12-30 09:23 GMT

मोदी ने कहा कि आजदी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है। इस नई ऊर्जा से यूपी को नई दिशा मिलने वाली है।



 


2023-12-30 09:16 GMT

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला के होने वाले 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इंतजार कर रही है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को से जय श्री राम के नारे भी लगवाए। ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह और उमंग स्वाभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं।



2023-12-30 09:02 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या सहित प्रदेशवासियों को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 46 परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करते हुए उन्हें सौंपा।

2023-12-30 08:59 GMT

योगी ने कहा कि यह वही अयोध्या जहां पर नेता लोग नाम लेना दूर आने में डर थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम से बीच अयोध्या में बैठे हैं और नाम भी लेते हैं। मोदी जी ने एक रिकॉर्ड भी बनाया दिया है। वह भारत के ऐसे प्रधानमंत्री है, जो सबसे अधिक बार अयोध्या जाएं।

2023-12-30 08:53 GMT

अयोध्या में आयोजित जनसभा में केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत के जरिए आज अयोध्या दिल्ली से जुड़ गया है।

2023-12-30 08:44 GMT

यूपी के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम के उद्धाटन के बाद यात्रियों से भरी पहली फ्लाइट दिल्ली के रवाना हो गई है। यात्रियों से भरी पहली फ्लाइट के रूप में इंडिगो अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इस दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर यात्रियों का स्वागत किया।

Tags:    

Similar News