PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी की देश से अपील- 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं
प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट का उद्धाटन
अयोध्या दौर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 किलोमीटर रोड शो करने के बाद अयोध्या में बने महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का उद्धाटन किया। हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। कुछ ही देर में पीएम मोदी यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
मोदी मिले निषाद परिवार से, दिया प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्यौता
अयोध्या दौर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद परिवार से मुलाकात की है। निषाद परिवार के रवींद्र मांझी से मुलाकात की है। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निषाद परिवार को आने का न्योता दिया है।
वापस एयरपोर्ट को पीएम मोदी रवाना
रेलवे स्टेशन पर उद्धाटन और ट्रेनों की हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम खत्म हो गया है। रेलवे स्टेशन उद्धाटन से पहले मोदी को सीएम योगी रेलवे स्टेशन की थीम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां मौजूद बच्चों से बातचीत भी की। पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन से निलक चुके हैं और वापस अयोध्या एयरपोर्ट पर जा रहे हैं। वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे। उसके बाद एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे और लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 2 बजे के बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया अयोध्या धाम जंक्शन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएमओ ने बताया कि 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इस स्टेशन में कई विश्वस्तीय सुविधाओं से लैस है। इसमें तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा।
पीएम मोदी का रोड शो समाप्त, रेलवे स्टेशन पहुंचे
पीएम मोदी का रोड शो रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट से शुरू हुआ 15 किलोमीटर का रोड शो रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर खत्म हुआ है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री यहां बनी नवनिर्मित रेलवे भवन के उद्धाटन के साथ 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
मोदी का रोड शो
देखिए अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा रोड शो। कैसे कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक 15 किलोमीटर तक के रोड शो में अयोध्यावासी अपने नेता का स्वागत करने के लिए खड़े रहे। और बीच बीच में पुष्प वर्षा करते रहे।
पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे, योगी ने किया स्वागत
पीएम मोदी अयोध्या में बने नए महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम पर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य के साथ के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर भवगा रंग का पटका पहनाकर स्वागत किया।
हाईवे पर यातायात डायवर्जन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बेहद कड़क सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात परिवर्तित हो गया। शनिवार सुबह सात बजे से रामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। मोदी के रोड शो को देखते हुए मार्ग पर पुलिस और अर्धसैनिकों बलों के सैकड़ों जवान तैनात हैं।
आज है एक ऐतिहासिक दिन
यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है और पीएम मोदी ने अयोध्या के पुनर्निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह लोगों के सामने पूरा हो रहा है। हवाई अड्डे के टर्मिनल को जनता के लिए चालू कर दिया गया है। हमें काम करने का अवसर एक नए अयोध्या शहर के लिए मिला है।
दुनिया के लोकप्रिय नेता का बेसब्री से इंतजार कर रही अयोध्या
मोदी के आगमन पर बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पूरी अयोध्या को सजाया गया है। अयोध्या के लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...अयोध्या में भगवान राम के भक्त पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।