PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (30 दिसंबर) को एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर रहे। पीएम ने शनिवार को रामनगरी में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को दी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन कर राष्ट्रवासियों को समर्पित किया। सबसे पहले पीएम अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक अयोध्या- दिल्ली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल रही। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया। अयोध्या पहुंचे ही प्रधानमंत्री मोदी ने 15 किलोमीटर का रोड शो किया। यह रोड शो अयोध्या एयरपोर्ट से हुआ था और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो के दौरान पूरे अवधवासी अपने प्रिय नेता की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे और सड़कों के किनारे खड़े रहते हुए जय जय श्रीराम साथ मोदी मोदी के नारे लगाकार पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करने के बाद वापस एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए। रास्ते में पीएम मोदी का काफिला एक निषाद परिवार के घर में रुका। यहां पर प्रधानमंत्री ने ठंड बहुत है का हवाला देते हुए परिवारजनों से चाय मांगी और पी। साथ ही, उन्हें 22 जनवरी को रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। यहां से निकले मोदी फिर रास्ते में वाणी मूर्ति के पास रुके और चल रही तैयारियों का जायजा लिया। फिर सीधे प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पहुंच और आगे के कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या धाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्धाटन किया है। इसके यहां पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता से 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की, कहा, सभी लोग घरों में राम ज्योति जलाएं। 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं।