Ayodhya Ram Mandir: SPG टीम पहुंची अयोध्या, जांची सुरक्षा, 30 दिसंबर को रामनगरी पहुंचेगे PM मोदी
Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी के दौरे से पहले अयोध्या में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले एसपीजी के अफसर आज अयोध्या पहुंचे।
Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले अयोध्या में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले एसपीजी के अफसर आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होने बिंदुवार सुरक्षा की तैयारियों को जांचा परखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि पीएम मोदी उस दिन जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले प्रधानमंत्री उसी दिन नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को को शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की थी।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी को नहीं आना चाहिए : प्रमोद तिवारी
राम मंंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं जाना चाहिए। यह पूरा कार्यक्रम अगर अवध रीति से हो तो पुरोहित कराएं। अगर किसी राजनीतिक व्यक्ति को करना हो तो राष्ट्रपति से करना चाहिए, लेकिन यह प्रधानमंत्री को मंजूर नहीं होगा क्योंकि राष्ट्रपति आदिवासी हैं।
14 जनवरी से 22 जनवरी तक यूपी के मंदिरों में होंगे भजन कीर्तन
अयोध्या में भगवान राम राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में राज के संस्कृति विभाग ने आगामी 14-22 जनवरी तक प्रदेश के सभी राम मंदिरों हनुमान मंदिरों माँ शिवालिक ही मंदिरों आदि में रामकथा रामायण पाठ भजन कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने की तैयारी की है। लेकिन इस दौरान मंदिरों में दीप प्रज्वलन दीपदान के साथ राम कथा प्रवचन रामचरितमानस के पाठ सुंदर कांड के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश पर प्रमुख सचिव संस्कृति ने सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों के लिए शासनादेश जारी किया।