Ram Mandir Pran Pratishtha: सिंहासन पर विराजे रामलला, पीएम बोले - राम विवाद नहीं, समाधान हैं, पहुंचे कुबेर टीला
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी बोले - न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम विवाद नहीं, समाधान हैं : पीएम मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के कहा, उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था। इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है। हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। पीएम ने कहा राम विवाद नहीं समाधान हैं।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी ने प्रभु श्रीराम में मांगी क्षमा
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: संबोधन के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होने कहा कि यह कितनी बड़ी राम कृपा है, हम सब इस पल को जी रहे हैं साथ ही इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। आज का दिन दिशाएं सब दिव्यता से परिपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा कि यह सामान्य समय नहीं है।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: 22 जनवरी एक तारीख नहीं, नए काल चक्र का उदगम है : पीएम मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: 22 जनवरी 2024 का यह सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। 22 जनवरी 2024, यह कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, एक नए काल चक्र का उद्गम है। राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है। गुलामी की मानसिकता को छोड़कर उठ खड़ा हो राष्ट्र अतीत से हौसला लेता हुआ राष्ट्र, ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: अब टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे रामलला, बोले पीएम मोदी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी ने कहा, सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे प्रिय राम आ गए हैं। इस शुभ घड़ी की सभी देशवासियों को बधाई। मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है। मेरा शरीर स्पंदित है। मेरा चित्त अभी भी उस पल में लीन है। हमारे अब टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्क विश्वास है, अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी। यह पल पवित्रतम है। यह वातावरण यह ऊर्जा, यह घड़ी प्रभु श्रीराम का हम सबपर आशीर्वाद है।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने कार्यक्रम स्थल पर एक तस्वीर के लिए पोज दिया।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर : सीएम योगी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या धाम में रामलला के बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा भर ही नहीं हुई है, अपितु लोक-आस्था और जन-विश्वास भी पुनर्प्रतिष्ठित हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है, यह ’राष्ट्र मंदिर’ है। रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के सुदीर्घ अंतराल के बाद आए प्रभु रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक और अत्यंत पावन अवसर पर आज पूरा भारत भाव-विभोर और भाव विह्वल है।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: हमें संतोष है कि मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने की सौगंध ली थी : सीएम योगी
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: योगी आदित्यनाथ संबोधित करते हुए कहा ने कहा कि मन भावुक है और इस पल को वर्णित करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। हर मन में राम नाम है। हर मार्ग ्अयोध्या की ओर आ रहा है. हर जिह्वा राम राम जप रही है। रोम रोम में राम रमे हैं। ऐसे लगता है कि हम त्रेता युग में आ गए हैं। आज हर राम भक्त के मन में गर्व है औऱ संतोष के भाव हैं। इस दिन के इंतजार में पांच सौ साल बीत गए। दर्जनों पीढ़ियां इस अधूरी कामना को लिए धरा धाम से साकेत धाम में लीन हो गईं। यह पहला ऐसा प्रकरण होगा जिसमें राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही देश में अपने आराध्य के लिए मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों तक लड़ाई लड़ी हो। समाज के हर वर्ग ने जाति पांति, विचार दर्शन से ऊपर उठकर रामकाज के लिए स्वयं को सर्ग किया। अंततः वह अवसर आ गया। आज आत्मा प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: पीएम मोदी ने जल ग्रहण करके उपवास तोड़ा
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 11 दिन का उपवास पूर्ण किया। उन्होंने जल ग्रहण करके उपवास तोड़ा। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं।