Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भक्तों को मिलेगा प्रसादम, यहां तैयार हो रहे हैं एक लाख 'श्रीवरी लड्डू'
Ram Mandir: राम भक्तों को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाया जाने वाला प्रसादम श्रीवरी लड्डू दिया जाएगा। इस बात की घोषणा भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने की है।
Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आज यानी रविवार (7 जनवरी) से मात्र 15 दिन बचे हैं। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों के सामने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों को प्रसाद दिए जाने की बड़ी तैयारी की जा रही है। राम भक्तों को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाया जाने वाला प्रसादम श्रीवरी लड्डू दिया जाएगा। इस बात की घोषणा भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने घोषणा की है कि वो राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान एक लाख 'श्रीवारी लड्डू' प्रसादम बांटेगा। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी ने बताया कि अयोध्या में रामभक्तों को एक लाख लड्डू बांटे जाएंगे। प्रत्येक लड्डू 25 ग्राम का होगा। उन्होंने कहा, प्रतिष्ठा समारोह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। टीटीडी का उद्देश्य हिंदू धर्म, संस्कृति और मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है, इसलिए इस समारोह का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
तीन तलाक पीड़िताएं रामलला के लिए बना रहीं वस्त्र
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में हर कोई अपना कुछ ना कुछ योगदान देना चाहता है. हर कोई अपने स्तर से इस ऐतिहासिक क्षण में किसी ना किसी तरह से शामिल होना चाहता है या अपना योगदान देना चाहता है. कुछ ऐसा ही बरेली की तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं कर रही हैं. वह भी राम मंदिर में अपना सहयोग देना चाहती हैं. ऐसे में इन पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने अलग तरीका निकाला है। तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाएं भगवान रामलला के लिए पोशाक तैयार कर रही हैं। मुस्लिम महिलाएं अयोध्या जाकर खुद अपने हाथों से मंदिर ट्रस्ट को रामलला के ये वस्त्र सौंपेगीं।