Ram Mandir: रामनगरी में तमिल और तेलुगु में भी लगाए जाएंगे निर्देश बोर्ड, पर्यटकों को नहीं पड़ेगा भटकना
Ram Mandir: एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि प्रमुख मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्गों को चिन्हित कर श्रद्धालुओं के चलने के लिए योजना बनायी गई है। जिस मार्ग से राम भक्त पैदल जाएंगे, उन मार्गों पर वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में पर्यटकों की सुविधा के लिए मार्गों पर निर्देश बोर्ड अलग-अलग भाषाओं में लगाए जाएंगे। जिससे राममंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी। दक्षिण भारतीयों की सुविधा के लिए तमिल और तेलगू भाषा में भी निर्देश पट्टिकाएं लगाए जाएंगी। ये जानकारी अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने दी है।
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि प्रमुख मंदिरों की तरफ जाने वाले मार्गों को चिन्हित कर श्रद्धालुओं के चलने के लिए योजना बनायी गई है। जिस मार्ग से राम भक्त पैदल जाएंगे, उन मार्गों पर वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि यह भी निर्धारित किया जा रहा है कि जहां पर वाहनों के आने की आवश्यकता है, वहां वे इस प्रकार आएं कि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मार्गों की आवश्यक्तानुसार ही प्लान तैयार किया जा सकता है। साथ ही उन्होने कहा कुछ मार्गों पर ई-रिक्शा को बैन किया जा सकता है।
बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देश के बड़े नेताओं समेत अन्य दिग्गज हस्तियों को न्योता भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में राम मंदिर ट्रस्ट ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद अधीर रंजन को न्योता भेजा है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ये दिग्गज होंगे शामिल
पीएम मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी।