Ayodhya News: प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की तैयारियों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग में उतरा संघ परिवार

Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि पर ग्यारह, बारह, तेरह जनवरी को आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की तैयारियों को गति देने और कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग में संघ परिवार भी उतर गया है ।;

Report :  NathBux Singh
Update:2025-01-06 18:39 IST

प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की तैयारियों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग में उतरा संघ परिवार- (Photo- Newstrack)

Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर ग्यारह, बारह, तेरह जनवरी को आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की तैयारियों को गति देने और कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग में संघ परिवार भी उतर गया है । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ट्रस्ट जहां लगातार छोटी छोटी बैठकों के माध्यम से सक्रिय है वहीं उसने विगत वर्ष संपन्न हुए प्राण प्रतिष्ठा की भांति संघ परिवार से भी सहयोग के लिए अपील की और संघ परिवार के पदाधिकारी इस आयोजन में अपना पूरा सहयोग देने में सक्रिय हो गये हैं।


ट्रस्ट महासचिव ने कार्यक्रम को लेकर की बैठक

बैठक का मार्गदर्शन करते हुये ट्रस्ट महासचिव ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि "प्रतिष्ठा द्वादशी पर आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की सहभागिता हो इसके लिए हम सभी को सहयोग के साथ ही यह दिन समाज के लिए उत्साह और उमंग से परिपूर्ण बने ऐसा प्रयास हम सभी के द्वारा हो। उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम के विभिन्न तिथियों और सत्रों पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक अनुष्ठान हमें आंतरिक और वाह्य ऊर्जा से भरने वाला है।


बैठक उपस्थित रहे

सोमवार को अपराह्न कारसेवकपुरम् में स्थित भारत कल्याण के राम सदन हाल में अयोध्या महानगर और जिले के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें तीर्थ क्षेत्र के महासिव चम्पतराय, ट्रस्टी अनिल मिश्र, विहिप केंद्रीय मंत्री गोपाल, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, महानगर संघचालक विक्रमा पांडेय,वरिष्ठ नरेन्द्र, पूर्व सांसद लल्लू सिंह विभाग प्रचारक किशन, जिलाप्रचारक योगेंद्र महानगर प्रचारक सुदीप, विहिप के शरद शर्मा, विजय सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र, परमानंद मिश्र, महेश मिश्र, प्रधानाचार्य अवनीश, प्रेमप्रकाश, डाक्टर चंद्रगोपाल महानगर मंत्री विवेक, सहकार भारती के उपाध्यक्ष रामप्रकाश त्रिपाठी, मातृशक्ति की सुनीता श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News