Ram Mandir: धरातल पर दिखने लगा राम मंदिर का भव्य आकार, सामने आईं ताजा तस्वीरें..
Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को मंदिर निर्माण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
Ayodhya News: अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियां चरम पर हैं। इसके साथ ही राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को इतिहास में अमर बनाने के लिए योगी सरकार भी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राम मंदिर के प्रथम तल का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीरामलला की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल स्वरूप की चार फीट तीन इंच की प्रतिमा का निर्माण तीन स्थानों पर किया जा रहा है। कारीगर तीन अलग-अलग पत्थरों से इस प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं और ये प्रतिमाएं भी लगभग 90 प्रतिशत तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि यह सदियों तक सुरक्षित खड़ी रह सके।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे देश-विदेश के अतिथि
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे। आरएसएस, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र ने सभी अतिथियों के भव्य स्वागत की तैयारी की योजना बना ली है। मेहमानों को रिसीव करने और उन्हें अयोध्या पहुंचाने के लिए कई स्तर पर समितियां बनायी गयी है। इसके लिए राजधानी लखनऊ में बेस कैंप बनाया गया है। बताया जा रहा है अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगभग 50 देशों के 50 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। सभी अतिथियों के 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगभग 4000 संतों को आमंत्रित किया गया है।