Ayodhya: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया रामलला का दर्शन, अधिवक्ता संघ में बोले- मैं भी राजनीति में आने के पहले वकील था
Ayodhya News: सूर्य प्रताप शाही ने अधिवक्ताओं के बीच कहा, 'मैं भी राजनीति में आने के पहले एक अधिवक्ता ही था। इसलिए अधिवक्ताओं के प्रति मेरा विशेष लगाव है। मैं अधिवक्ता संघ, फैजाबाद के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं का निवारण कर पाऊंगा।
Ayodhya News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) गुरुवार (16 नवंबर) को अयोध्या दौरे पर थे। यहां सबसे पहले वो हनुमानगढ़ी गए और माथा टेका। इसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर (Shree Ramjanmbhumi Temple, Ayodhya) पहुंचकर राम लला का दर्शन और पूजन किया। राम मंदिर देखने के बाद श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भेंट की। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा आदि की।
इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व स्थानीय व्यापारी भी मौजूद रहे। मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या अधिवक्ता संघ दफ्तर पहुंचे। वर्तमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने अपनी नई कार्यकारिणी के साथ भव्य स्वागत किया।
'मैं भी राजनीति में आने के पहले अधिवक्ता था'
सूर्य प्रताप शाही ने अधिवक्ताओं के बीच कहा, 'मैं भी राजनीति में आने के पहले एक अधिवक्ता ही था। इसलिए अधिवक्ताओं के प्रति मेरा विशेष लगाव है। मैं अधिवक्ता संघ, फैजाबाद के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं का निवारण कर पाऊंगा। साइकिल स्टैंड की समस्या, 15 दिसंबर के पहले हल हो जाएगी। मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा जल्द मिलने लगेगी। उन्होंने आगे कहा, अयोध्या का गौरवशाली इतिहास रहा है।'
अयोध्या में 500 वर्षों का काम 10 से 15 साल में होने जा रहा
उन्होंने कहा, 'अधिवक्ता संघ में स्वेच्छा से आया हूं। महापौर के चुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजय दिलाने के लिए आप लोगों का आभार। उन्होंने कहा, अयोध्या में 500 वर्षों का काम 10 से 15 साल में होने जा रहा है। प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के कार्यालय को इंटीग्रेटेड बनाना चाहते हैं। अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक कर अयोध्या विकास परिषद बनाया। आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में स्थापना समारोह होने जा रहा है।'
जो भी करना पड़ेगा, करूंगा
मंत्री शाही बोले, 'मैं अधिवक्ताओं के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। अयोध्या अधिवक्ता संघ को आदर्श अधिवक्ता संघ बनाने का प्रयास मेरी तरफ से किया जाएगा। इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अधिवक्ता संघ को वाचनालय सही से अन्य समस्याओं में मदद करने का अपना वादा दोहराया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि, अयोध्या की कचहरी की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह मैं अपनी तरफ से करूंगा।'