आयुष चिकित्सालय: खुलेंगे UP की चीनी मिल समितियों में , इलाज जल्द शुरू

Update:2018-06-04 19:32 IST
आयुष चिकित्सालय: खुलेंगे UP की चीनी मिल समितियों में , इलाज जल्द शुरू

लखनऊ: यूपी का गन्ना विकास महकमा, आयुष महकमे के साथ मिलकर 133 गन्ना समितियों और सहकारी चीनी मिल समितियों में आयुष चिकित्सालय खोलेगा। आयुष महकमे से डाक्टरों और नर्स की तैनाती के बाद इलाज का काम शुरू होगा। इलाज शुरू हो सके इसके लिए गन्ना स​मितियां अपने परिसर में डाक्टरों और उनके स्टाफ के लिए कमरा आवंटित करेंगी। गन्ना विकास महकमा जरूरी सुविधाओं के साथ एक स्वच्छ बाथरूम, पंखा व कूलर, कुर्सी-मेज, पेयजल, कम्प्यूटर व प्रिंटर की व्यवस्था भी करेगा।

यह भी पढ़ें .....चीनी मिलों पर गन्ना उत्पादकों का बकाया 11,500 करोड़, सिर्फ UP का 8,500 Cr.

गन्ना व चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी के मुताबिक 109 गन्ना सहकारी समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों में यह व्यवस्था शुरू होगी। इसके माध्यम से गन्ना किसानों, उनके परिवारों, समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों और जनता के लिए फ्री चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए गन्ना विकास विभाग ने सक्षम 133 सहकारी गन्ना/चीनी मिल समितियों की सूची शासन को भेज दी है और उनके आयुष चिकित्सालय खोलने का अनुरोध किया है।

Tags:    

Similar News