मोबाइल बैंकिंग पर बोले आजम- अडानी-अंबानी से निकलकर PM ने नहीं देखी भारत की तस्‍वीर

Update:2016-11-25 18:59 IST

रामपुरः पीएम मोदी द्वारा मोबाइल में बैंकिग के एप डाउनलोड करने की अपील पर आजम खान ने कहा कि यह मुल्क की बदनसीबी है। इतने बड़े मुल्क का दुनिया की सबसे बड़ी जम्हूरियत (गणतंत्र) का प्रधानमंत्री एक ब्रांड अम्बेस्डर की तरह काम कर रहा है। यह दुःख का विषय है। 76 प्रतिशत आबादी हिन्दुस्तान की किसानी पर निर्भर है। वह अपने खून पसीने की कमाई से रोटी खाते हैं, वो भी आधी रोटी।

आजम ने कहा कि पीएम ने यह कहकर मुल्क के कमज़ोर, गरीब, मजदूर, किसानों को बड़ा बेईज्जत किया है। उन्होंने शायद अंबानी और अडानी से हटकर हिन्दुस्तान को देखा ही नहीं। आजम एम्स के शिलान्यास के मौके पर 25 नवंबर को पंजाब के भटिंडा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

आजम ने कहा कि मैं मोबाइल में कॉल करना और रिसीव करना जानता हूं। मैसेज पढ़ लेता हूं लेकिन मैसेज भेजना भी नहीं जनता। इसलिए कि इन चीज़ों की जरूरत नहीं समझता और न ही वक़्त है इनके लिए हमारे पास। हम app नहीं इस्तेमाल करते, अब कौन इसे सीख पाएगा। यह तो बादशाह ही बता पाएंगे।

आजम ने कहा कि आज देश भर के कोआॅपरेटिव बैंकों की हड़ताल है क्योंकि भूखा किसान मर रहा है।

Tags:    

Similar News