बूचड़खानों पर हाईकोर्ट के फैसले का बहाना, आजम ने कहा- सरकार जानती थी, लेकिन माहौल खराब करना था

आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौजवानों को नोकरियां देने का वादा किया था। किसानों का क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा किया था। लेकिन कुछ नहीं किया इसलिए नौजवान अराजकता और अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं।

Update: 2017-05-13 11:46 GMT

रामपुर: बूचड़खानों को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सपा नेता आजम खान ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला किया है। आजम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी, दोनों जानते थे कि इस मुद्दे पर अदालत क्या कहेगी, लेकिन दोनों वोट के लिए माहौल खराब करके ध्रुवीकरण कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद भी बीजेपी ने अपने वादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कुछ मुद्दे छेड़ दिये थे।

बढ़ी है अराजकता

आजम खान ने कहा कि बढती बेरोजगारी के चलते नौजवान अपराधों की तरफ बढ़ रहे हैं।

इससे ध्यान भटकाने के लिए कहीं गाय, कहीं भैंस, कहीं लव जिहाद तो कहीं एंटी रोमियो के मुद्दे बनाए जा रहे हैं।

आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौजवानों को नौकरियां देने का वादा किया था। किसानों का क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा किया था। लेकिन कुछ नहीं किया इसलिए नौजवान अराजकता और अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं।

सपा नेता ने कहा कि यह सब कुछ इसलिए है कि जिन वादों पर वोट लिया था, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

पूर्व काबीना मंत्री आजम खान ने कहा कानून व्यवस्था शायद ही कभी इतनी खराब रही हो।

नसीमुद्दीन के सवाल पर आजम खान ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां लोगों को इस्तेमाल करती हैं और जब वे इस्तेमाल लायक नहीं रह जाते तो उनका हश्र अच्छा और बुरा सब होता है।

Tags:    

Similar News