आजम ने कहा- इमाम बुखारी ने किया हिंदू लड़की को मुसलमान बनाने का पाप

Update:2016-02-21 16:57 IST

रामपुर: यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने जामा मस्जिद के इमाम बुखारी पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। रविवार को आजम ने कहा, ''शाही इमाम अहमद बुखारी ने एक हिंदू लड़की को मुसलमान बनाकर होने वाले इमाम की दुल्हन बनाने का पाप किया है।''

और क्या कहा?

-बुखारी की इस हरकत पर आरएसएस को बुरा नहीं लगा। आरएसएस इसे लव जेहाद नहीं कहता।

-दरअसल बुखारी और आरएसएस एक सिक्के के दो पहलू हैं। इमाम पोलिटिकल ब्लैकमेलर भी हैं।

कानून के दायरे में हो अांदोलन

-आजम ने कहा-जाट आरक्षण के लिए आंदोलन कानून के दायरे में होना चाहिए।

-पीएम मोदी ने कुछ वायदे ऐसे कर लिये हैं जो पूरे करना मुमकिन नहीं हैं।

-जाट आरक्षण पर मायावती के बयान पर आजम खान ने कहा वह बताएं कि अपने कार्यकाल में खुद क्यों नहीं किया।

-अगर वह इस बहाने अराजकता फैलायेंगी तो बुरा करेंगी। मायावती यूपी का माहौल खराब नहीं करें।

Tags:    

Similar News