आजम बोले- मोदी जी बताएं, किसके इशारे पर व्यापारी 15 हजार करोड़ सफेद करना चाहता है

Update:2016-12-04 19:03 IST

रामपुर: राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने रविवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। आजम खान बोले, 'उन्होंने (पीएम मोदी) क्या कहा क्या नहीं, यह मुददा नहीं है। बल्कि जो उन्होंने किया है उससे लोग बहुत परेशान हैं। देश का विकास रुक गया और इकाॅनमी गडढे में चली गई है।'

आजम खान यहीं नहीं थमे उन्होंने कहा, 'बहुत नुकसान हुआ है लेकिन असल में उन्हें 15 हजार करोड़ का हिसाब देना चाहिए। मोदी जी के बादशाह, फकीर, राजा, रंक होने से लेना देना नहीं। गुजरात का व्यापारी जिसने 15 हजार करोड़ के कालेधन सफेद करना चाहता है इससे पता चलता है कि ऐसे न जाने कितने लोग आपके राज्य में आपके संरक्षण में हैं जिनके पास अपार धन है।'

ये भी पढ़ें ...पुनर्विकास कामों के लोकार्पण में दिखा ‘आजम इफेक्ट’, मंच पर नहीं नजर आए शिया धर्म गुरू

ये बातें कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अपने संसदीय क्षेत्र में 720 आवासों के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरण कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

गुजरात में नहीं है सपा

आजम खान ने कहा कि 'पूरे देश की दौलत और कालाधन अगर कहीं है तो गुजरात में। आपकी जिम्मेदारी है यह बताने की 15 हजार करोड़ रुपए कहां से आया। बकौल व्यापारी वह कौन से नेता हैं जिनका यह रुपया है। जबकि गुजरात में समाजवादी पार्टी नहीं है। उस व्यापारी का खुले में इन्टेरोगेशन होना चाहिए। मीडिया में इसका लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...माया-मोदी पर अखिलेश का निशाना, कहा- ‘पत्थर’ के लोग क्या जाने यूपी में कैसे करना है विकास ?

गवर्नर राम नाइक को बताया 'उम्रदराज'

गवर्नर राम नाइक के नोटबंदी के फैसले को 'साहसिक और कड़ा कदम' बताने पर आजम खान ने कहा कि 'उनकी काफी उम्र हो गई है वह उम्रदराज हो गए हैं।

गडकरी की बेटी की शादी पर भी ली चुटकी

नितिन गड़करी की बेटी की शाही शादी के सवाल पर आजम खान बोले, 'अब क्या कर सकते हैं। साथ ही बड़ा अच्छा मौका है अगले चुनाव में इसका हिसाब लेने का।' उन्होंने कहा, 2017 में अच्छा मौका है जवाब देने कहां 2019 का इंतजार करेंगे।

Tags:    

Similar News